ये मामला बेलारूस का जहां असिस्टेंट की जॉब के लिए फैक्ट्री में इंटरव्यू देने गई एक महिला हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, फैक्ट्री में लगी एक मशीन में उसके बाल उलझ गए, जिससे उसका गला कस गया और सिर में गंभीर चोटें आईं. उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बता दें जिस वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ महिला 7 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी.