उज्जैन : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट होने के साथ नेताओं का बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर मत्था टेकने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करने के लिए 2 दिन पहले उज्जैन पहुंचे थे और आज वह महाकाल के आंगन में दिखाई दिए।
महाकाल मंदिर पहुंचे दिग्विजय सिंह
शनिवार अलसुबह दिग्विजय सिंह महाकाल मंदिर पहुंचे और यहां भस्म आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बाबा का पूजन अर्चन किया। इस पंचामृत पूजन के दौरान उनके साथ विधायक रामलाल मालवीय मौजूद थे।
गर्भगृह में पूजन करने के पश्चात मंत्री ने नंदी हॉल में विराजित नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामना भी बोली। बता दें कि वह 20 अप्रैल को उज्जैन पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उज्जैन उत्तर और दक्षिण के कार्यकर्ताओं की वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक ली थी।
शनिवार सुबह का महाकाल मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया और इसके बाद वह ईदगाह पहुंचे और उन्होंने मुस्लिम समाज जनों को ईद के पर्व की शुभकामनाएं दी। परशुराम जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने जुलूस का स्वागत कर समजाजनों को शुभकामनाएं भी दी है।