उज्जैनः सोमवार का दिन उज्जैन के बाबा महाकाल के दरबार में राजनेताओं का जमावड़ा रहा। जहां गोवा के सीएम भस्मारती में तो सीएम शिवराज बारिश के लिए धन्यवाद देने पहुंचे। वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदुरप्पा ने परिवार सहित महाकाल के दर्शन कर पूजा अभिषेक किया।
दरअसल, कुछ दिन पहले सीएम शिवराज प्रदेश में बारिश करवाने के लिए महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। वहीं, जब बारिश हो गई तो धन्यवाद देने के लिए आए हुए थे। इसी तरह गोवा के सीएम और कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा मंगलकामना के लिए बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंचे।
बाबा महाकाल की शरण मे गोवा के मुख्यमंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज सुबह भस्म आरती में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा से देश का जिस तरह से विकास हो रहा है बस उसी तरह से गोवा राज्य का भी विकास हो। तथा गोवा के लोगों की आरोग्यता की भी कामना की। उनके साथ मंत्री साथ दामोदर नायक और विश्वजीत राणे भी रहे।
आरोग्यता और गोवा के विकास की कामना
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित ओम गुरु ने जानकारी देते हुए बताया की भाद्रपद के दूसरे सोमवार पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बाबा महाकाल के दरबार में पुहंचे। वे महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने अपने मंत्रियों के साथ आए थे। नंदी हॉल से बाबा महाकाल की इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। भस्म आरती के दौरान मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की भक्ति मे लीन नजर आए। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत एवं मंत्रियों का श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर मे स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन किए।
कर्नाटक के पूर्व सीएम ने परिवार के साथ किए दर्शन
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज धर्मपत्नी और बहू बेटों के साथ बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने मंदिर आए थे। जहां उन्होंने गर्भग्रह में भगवान का विशेष पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया।
नंदी महाराज के कानों में कही मनोकामना
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि इस दौरान श्री येदियुरप्पा के परिजनों ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल का परिवार सहित पूजन अर्चन अभिषेक किया है। दर्शन पूजन के बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार का समिति की ओर से स्वागत भी किया गया।
वैसे धार्मिक नगरी उज्जैन के लिए आज का दिन बड़ा खास रहा क्योंकि आज देवाधिदेव बाबा महाकाल भक्तों को 10 स्वरूपो में दर्शन देने के लिए शाही सवारी के रूप में निकले। लेकिन इसके पूर्व लगातार वीआईपी श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं।