उज्जैन : उज्जैन महापौर ने शहर की जनता से सीधा संवाद बनाए रखने के लिए एक नया नवाचार शुरू किया है। अब उज्जैन वासियों की समस्या और सुझाव जानने के लिए पीएम मोदी की मन की बात की तरह महापौर भी जनता की आवाज सुनेंगे। इसके अलावा शहर में 6 स्थानों पर डाक विभाग के डिब्बे की तरह पेटियां लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से शहरवासी अपनी समस्या बता सकेंगे।
उज्जैन महापौर की नई पहल
महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शहर के विकास के लिए और नागरिकों की सुविधा के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। अब वो प्रत्येक माह के पहले शनिवार को शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक दस्तक एफएम रेडियो 90.8 के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नागरिकों से शहर विकास और निगम द्वार किए जा रहे कार्यों समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
यहां लगेगी शिकायत और सुझाव पेटी
शहर की जनता से शिकायत और सुझाव जानने के लिए 6 जगह पर पेटी भी लगाई जाएगी। जिसमें नागरिक अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से डाल सकते हैं। ये पेटियां टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल मंदिर, अनुभूति उद्यान, इंदिरा नगर चौराहा, ट्रेजर बाजार पर लगाई जाने वाली है। शहर के किसी भी नागरिक को कोई समस्या है तो वो पत्र के माध्यम से बता सकते हैं और नागरिकों की इन बातों को नगर की बात कार्यक्रम में साझा भी किया जाने वाला है। जो भी शिकायते आती हैं, उन पर अमल करते हुए, उन्हें दूर किया जाएगा।