कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

ग्वालियर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की धरती ग्वालियर आ रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बड़े-बड़े मंत्रियों का दौरा लगातार जारी है। अब तक प्रधानमंत्री मोदी कई बार मध्यप्रदेश दौरा कर चुके हैं और लोगों को कई बड़ी सौगातें भी दे चुके हैं। इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को अमित शाह ग्वालियर आएंगे, जहां वो एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। जिसके लिए पुलिस प्रशासन अभी से अलर्ट हो गई है। साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पार्टी और पुलिस प्रशासन ने तैयारियों जोरों पर शुरू कर दी है। जिनकी पुरी जिम्मेदारी एडीजी श्रीनिवास और एसएसपी अमित सांघी ने अपने ऊपर ले ली है। बता दें कि अमित शाह के कार्यक्रम के अनुसार सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था में कड़ाई की गई है। एयरपोर्ट से लेकर जयविलास पैलेस तक 3 हजार से भी ज्यादा पुलिस बल तैनात रहेंगे। इतना ही सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चारों तरफ की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है जो कि लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। नगर में आने वाले सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है।

वहीं, इस मामले में SSP अमित सांघी ने बताया कि, “केन्द्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा के इंतजामों को फायनल टच दिया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए क्राइम ब्रांच के साथ ही थानों में पदस्थ तेज तर्रार जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है।  जवानों को VVIP रूट पर पड़ने वाले ऊंचे भवनों पर भी तैनात किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह से BDS(बम डिस्पोजल स्क्वॉड़) की टीमें भी मैदान में हैं और कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके आने और जाने वाले मार्गों पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।”

दरअसल, अमित शाह की सुरक्षा में चुक पाई गई थी। जिसके बाद सरकार शाह की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्त हो गया है। बता दें कि अमित शाह के हैदराबाद दौरे के दौरान उनके काफिले के आगे TRS के एक नेता ने अपनी कार को आगे लगा दिया था। जिसके बाद गृह मंत्री के काफिला वहीं रुक गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया था। केवल इतना ही नहीं 4 और 5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर थे। जहां उनकी सुरक्षा में चुक पाई गई थी। जिसके बाद से शाह के किसी भी दौरे के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।

Leave a Reply