केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कमलनाथ को दी गाली, कांग्रेस ने की कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग…

मंडला : सांसद व केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक विवादित बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए गालियों का इस्तेमाल करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। बयान का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस उनके खिलाफ आक्रामक हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने कुलस्ते को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिला के ग्राम चकदेही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। पत्रकारों ने उनसे कर्जमाफी योजना को लेकर सवाल किए थे। जवाब देते हुए उन्होंने कमलनाथ के लिए गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया। कमलनाथ की 16 महीनों की सरकार पर सवाल उठाने साथ उन्होंने कांग्रेस विधायक को बदमाश तक कह दिया। कुलस्ते का यह बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डिंडोरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कुलस्ते को केंद्रीय कैबिनेट और बीजेपी से बाहर करने की मांग की है। शुक्ला ने कहा है कि ऐसे सांसद को हम आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में घर बैठा देंगे।

कुलस्ते इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। करीब एक महीने पहले उन्होंने कहा था कि गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन सबसे ज्यादा शराब वहीं के लोग पीते हैं। करीब दो साल पहले लॉक डाउन के दौरान अनलॉक के पहले चरण में शराब की दुकान खोलने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा था कि शराब लोगों के लिए टॉनिक होती है।

Leave a Reply