CM शिवराज के खिलाफ हुआ अनोखा प्रदर्शन, कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, लिखा: कृपया उधार दें…

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की जनता लगातार कर्ज तले दबती जा रही है। पहले से ही करीब 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज के बोझ तले दबी सरकार ने हाल ही में एक बार और लोन लिया है। इस बार सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये लोन लिया है। इन पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी बार है जब सरकार कर्ज ले रही है।

वहीं इसी के चलते इंदौर में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लगे पोस्टर को देख आश्चर्य में पड़ गए। इन पोस्टर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा था। और लिखा था हमारा प्रदेश ‌उधारी पर चलता है कृपया उधार दें।

बताया जा रहा है कि ये सभी पोस्टर कांग्रेस नेताओं ने लगाए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। और कहा कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को 41 हजार रुपये का कर्जदार बना दिया। लेकिन लगातार प्रदेश सरकार अपने सालाना बजट से ज्यादा उधार ले रही है।

इंदौर के कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल द्वारा रीगल और आसपास के चौराहों पर सीएम शिवराज की तस्वीर पर क्यूआर कोड के पोस्टर लगाए। जिस पोस्टर पर लिखा कि हमारा प्रदेश उधारी पर चलता है कृपया उधार दें।

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हर महीने चार सौ करोड़ बाजार से उधार ले रही है। अगर सरकार इसी तरह लोन लेती रही तो वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश के हर व्यक्ति के सर पर एक लाख रुपए का कर्ज हो जाएगा। यहां पहले से ही सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इस साल करीब 6 लाख लोग बेरोजगार हुए है। और 33 लाख पंजीकृत बेरोजगार है।

बता दें कि शिवराज सरकार द्वारा यह कर्ज 7.88 प्रतिशत ब्याज के दर से लिया गया है। और साल 2023 तक सरकार इसे चुकाएगी। इससे पहले 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को कर्ज लिया था। दोनों बार सरकार ने 1 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया था। लेकिन इस बार 2 हजार करोड़ रुपये का लिया गया है। इस तरह शिवराज सरकार 2 सप्ताह के अंदर 4000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है।

Leave a Reply