खरगोन : पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने खरगोन जिले के सरवरदेवला गांव में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव की प्रतिमा का अनावरण किया । इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय किसान और सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की पहचान माफियाराज , मिलावट और भ्रष्टाचार से होती है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भविष्य की हम नई शुरूआत करेंगे। उन्होंने फिर दोहराया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करेंगे । कमल नाथ ने घोषणा की कि प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1500 रुपये देंगे और गृहणियों को 500 रुपये में गैस सिलेण्डर देंगे।

दिग्विजय सिंह ने कहा इस परिवार से मेरा गहरा नाता
इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या हनुमान गढी के मंहत संत श्री कल्याणदास जी महाराज और सहकारी सूतमिल और शक्कर कारखाने की अध्यक्ष श्रीमती दमयन्ती सुभाष यादव और उनके परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरा सुभाष यादव और उनके परिवार से गहरा नाता और रिश्ता रहा है। हम दोनों ने मिलकर प्रदेश में विकास की एक नई शुरूआत की थी। स्व. सुभाष यादव हरित क्रांति और विकास के अग्रदूत थे। हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपनों को भी पूरा करेगें।
पिता को याद कर भावुक हुए विधायक सचिन यादव
स्वागत भाषण देते हुए विधायक सचिन यादव अपने पिताश्री को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए हम कसरावद और निमाड़वासियों की सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगें। इन्दौर की घटना को लेकर अरूण यादव ने कांग्रेस नेताओं के स्वागत कार्यक्रम को मंच से स्थगित करते हुए सभी उपस्थित जनों से दो मिनट का मौन करवाते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोविन्द सिंह बोले मुझे सहकारिता का पाठ सुभाष यादव ने पढ़ाया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मप्र के प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि स्व. सुभाष यादव में किसान और गरीबों के लिये तड़प थी। उन्होंने किसानों के खेतों में सिंचाई का पानी पहुंचाया और उन्हें समृद्धशाली बनाया। म.प्र.विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि मुझे सहकारिता का पाठ स्व. सुभाष यादव ने पढ़ाया। मैं सहकारिता मंत्री बना तो उन्होंने मुझे पूरा मार्गदर्शन दिया, वे सहकारी आंदोलन के पुरोधा थे।
विवेक तन्खा और राजमणि पटेल ने ऐसे किया याद
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मै स्व. सुभाष यादव के संघर्ष का साक्षी हूॅ, उन्होंने सहकारिता आंदोलन को बचाने के लिये भाजपा सरकार के खिलाफ एक लम्बी लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। वर्ष 1993 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहकारी आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि सुभाष यादव ने पिछडा वर्ग के लोगों के साथ ही सर्वहारा वर्ग के हितों के लिये अनेक लड़ाई लड़ी और उनका हक दिलाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आज के दिन हम सभी निमाड के शिल्पकार स्व0 सुभाष यादव को प्रणाम कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते है ।
अरुण यादव और सचिन यादव के साथ स्व0सुभाष यादव के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे : कमल नाथ
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने स्व0 सुभाष यादव को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि मैं और सुभाष यादव लगातार 10 वर्ष तक साथ में सांसद रहे हैं। कृषि और सहकारिता की सीख मुझे उनसे मिली थी। उन्होंने इसका मुझे ज्ञान दिया। अरूण यादव और सचिन यादव भी उनके रास्ते पर चलते हुये आपकी सेवा कर रहे हैं। सम्मेलन का संचालन म.प्र. कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव ने किया। आभार प्रदर्शन पूर्व सांसद और संचालक ताराचन्द पटेल ने किया ।
सहकारी शकर कारखाने द्वारा किसानों को 24 घण्टे में भुगतान
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने कहा कि मेरे स्वर्गीय पिताजी सुभाष यादव ने इस गांव में जवाहरलाल नेहरू सहकारी शकर कारखाने की स्थापना की थी। लगातार दो वर्षों से इस शकर कारखाने द्वारा किसानों को 24 घण्टे में उनकी उपज गन्ने का भुगतान किया जा रहा है। इस शकर कारखाने पर किसी भी किसान का या व्यापारी का बकाया नहीं है। श्री यादव ने बताया कि देशभर में एकमात्र हमारा किसानों का यह शकर कारखाना किसानों को 24 घण्टे में उनकी उपज का भुगतान कर रहा है।
गन्ना उत्पादक किसानों का किया सम्मान
अधिकतम गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान अखिलेश ज्ञानचन्द पाटीदार, प्रति एकड़ में अधिकतम गन्ना पैदा करने वाले किसान दिलीप लखमीचन्द पाटीदार , अधिकतम रकबे में गन्ना पैदा करने वाले किसान राजेश कड़वा यादव और गन्ना उत्पादन के लिए चयनित आदर्श किसान राजेश देवनारायण शर्मा को जवाहरलाल नेहरू सहकारी शकर कारखाना सरवर देवला द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कमल नाथ , दिग्विजय सिंह , जेपी अग्रवाल , विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, डॉ. गोविन्द सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी और कारखाने के सीईओ आर.के. वर्मा ने इन किसानों को सम्मान पत्र और 11-11 हजार रूपये की धनराशि का चेक प्रदान किया । इन अतिथियों ने संचालक सुधीर ठक्कर और अरूण ठक्कर परिवार द्वारा सुभाष यादव पर प्रकाशित एक केलेण्डर का भी विमोचन किया ।