सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा से पहले बवाल, नहर में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां…

सीधीः  मध्य प्रदेश के सीधी में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा से पहले जमकर बवाल हुआ। जिस स्थान पर मुख्यमंत्री की सभा होनी थी, उससे कुछ ही दूरी पर एक युवक की लाश मिली। मृतक के परिजन शव को लेकर सभा स्थल पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। इसके बाद यहां अफरातफरी का माहौल हो गया और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जब शिवराज पहुंचे तो उन्होंने मंच से मृतक को श्रद्धांजलि दी और एएसपी को घटना की जांच के निर्देश दिए।

सीधी जिले के चुरहट विधानसभा अंतर्गत लहिया अमलकपुर गांव में मुख्यमंत्री की सभा थी। सभा स्थल तैयार था, लेकिन मुख्यमंत्री के आने से ठीक पहले उकरहा गांव निवासी कमलेश पटेल की नहर में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेकर सभा स्थल पर जाने की कोशिश की। पुलिस बार-बार उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे कार्यक्रम स्थल पर शव ले जाने पर अड़ गए।

देखते ही देखते आसपास के लोग भी जमा हो गए। उनकी पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायलहो गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी मिली। उन्होंने मंच से मृतक को श्रद्धांजलि दी और मामले की जांच के निर्देश दिए। इधर, बीजेपी ने इस हंगामे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है। बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह सलूजा ने कहा है कि कांग्रेस मौत पर राजनीति कर रही है।

Leave a Reply