सर्वर डाउन होने पर नहीं खुला यूरिया केंद्र, कांग्रेस विधायक ने शटर उठाया कहा-ले जाओ, दर्ज हुआ लूट का केस…

रतलाम : मध्यप्रदेश के आलोट में किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशान होता देख विधायक मनोज चावला गुरुवार दोपहर मार्फेड विपणन संघ के सरकारी खाद  के गोदाम पर पहुंचकर अपने हाथों से गोदाम का शटर खोला और किसानों को खाद ले जाने के लिए कह दिया। विधायक मनोज चावला के इतना कहते ही किसान गोदाम में घुस गए और वहां रखी खाद की बोरियों को उठा उठा कर गोदाम से बाहर ले आए जिसके बाद किसानों ने गोदाम के बाहर प्रांगण में सभी खाद के बोरियां रख दी। दरअसल कलेक्टर-एसपी खुद भी रात 9 बजे यहां पहुंचे11 बजे तक रूक कर पूरा घटनाक्रम समझा उसके बाद कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम को हटा दिया।और आलोट विधायक मनोज चावला व कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन सहित 12 लोगों पर कार्यवाही के आदेश दे दिए।

आलोट विधायक मनोज गुरुवार को खाद गोदाम पर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने किसानों को यूरिया के लिए परेशान होते देखा और उनकी बात सुनी। किसानों की बात सुनने के बाद उन्होंने तीखे तेवर रखते हुए गोदाम का शटर खोला और अंदर घुस कर किसानों को खाद ले जाने की बात कही। किसान खाद गोदाम के अंदर घुस कर यूरिया खाद की बोरियों को बाहर लेकर आए। बहरहाल इस मामले में यूरिया वितरण गोदाम के प्रभारी की लिखित रिपोर्ट पर मनोज चावला, पूर्व कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के विरुद्ध धारा 353, 332 ओर 392 में किया मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में 10 साल की सजा का प्रावधान भी है 
 
गुरुवार को जनपद पंचायत के पास ताल रोड स्थित सरकारी गोदाम (नकद बिक्री केंद्र) पर पीओएस फेल हो गया। सर्वर डाउन होने से यह नहीं चला तो यूरिया नहीं बंटा। नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच विधायक पहुंचे और गोदाम का शटर उठाकर किसानों से कहा ले लो यूरिया। विधायक के इतना कहते ही किसानों ने यूरिया की लूटमार मचा दी। बाद में विधायक ने किसानों को रोककर रजिस्टर में एंट्री करवाई। बावजूद 21 बोरी यूरिया, 6 बोरी डीएपी व एक इफको बिना एंट्री ले गए। मार्फेड विपणन संघ के सरकारी गोदाम नकद बिक्री केंद्र पर बुधवार को भी सर्वर डाउन होने से खाद विक्रय नहीं हो पाया था। गुरुवार को भी सुबह से ही करीब 250 किसान पहुंचे गए। इन्हें टोकन दे दिया लेकिन पांच-छह किसानों ने यूरिया लिया। इसके बाद सर्वर डाउन हो गया। पारदर्शिता व कालाबाजारी रोकने के लिए यूरिया बिक्री पीओएस मशीन पर किसान का अंगूठा लगाने के बाद भी की जा रही है।

गोदाम प्रभारी यदू की रिपोर्ट पर पुलिस ने विधायक चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह जादौन व 12 समर्थकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली।इसे लेकर विधायक चावला ने कहा कि मैं किसानों की लड़ाई लड़ता रहूंगा, चाहे सरकार ऐसे सौ मुकदमें दर्ज क्यों ना कर लें। मैं डरने वाला नहीं हूं। सरकार हमारी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। डिजिटल सिस्टम सही नहीं है। इसे बंद करके पावती व रजिस्टर में एंट्री करके यूरिया उपलब्ध करवाना ही पड़ेगा।

Leave a Reply