सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल उर्फी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बोरे से बनी ड्रेस पहनी नजर आ रही है.
https://www.instagram.com/reel/CeXt4_4FM5W/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल, उर्फी ने यह ड्रेस महज 10 मिनट में तैयार कर हर किसी को चौंका दिया. जिसे बोरे को हम किसी काम का नहीं समझते हैं, उर्फी ने उससे कपड़ा बनाकर और पहनकर हर किसी को चौंका दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उर्फी पहले जूट का बोरा लाती है और फिर अचानक से उसकी ड्रेस बनाकर पहन लेती हैं.
जहां कुछ लोग उनके ड्रेस आईडिया की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उर्फी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि बस यही देखना रह गया था तो दूसरे ने कमेंट किया कि टार्जन की बहन लग रही है. तो वहीं एक यूजर ने तो उर्फी को भिखारी ही बता दिया.