उर्फी जावेद बिगबॉस OTT में आई थीं और उसके बाद से खबरों में बनी हुई हैं। लेकिन अपने काम को लेकर नहीं बल्कि कपड़ों को लेकर। दरअसल उर्फी ऐसे कपड़े पहनती हैं जो पहली नजर में अजीबोगरीब ही लगते हैं। ये ड्रेस ऐसी हैं जिन्हें आम लड़कियां पहनना भी नहीं चाहेंगी।
इन कपड़ों की कोई न कोई फोटो आपकी नजरों में रोज पड़ती ही होगी। आज हम इन्हीं ड्रेस का कलेक्शन ले आए हैं। देखिए और सोचिए इन्हें क्यों पहना गया है-
1- छोटी से भी छोटी डेनिम जैकेट
2- सिर से पल्लू और बैकलेस
3- ढेर सारे कट और ब्लैक ड्रेस
4-पर्पल जींस और ट्यूब ब्रा
5- नेट वाला टॉप