टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उर्फी सफेद रंग की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं, जो काफी ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग उनसे अजीबो-गरीब सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि उन्होंने पेपर से बनी ड्रेस पहनी है।
दरअसल वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उर्फी जावेद का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो किसी बिल्डिंग के बाहर पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं। उर्फी की ड्रेस का ऊपर का हिस्सा सफेद रंग के कपड़े के टुकड़ों को जोड़कर बनाया गया है। ड्रेस का नेक भी काफी डीप है। हाई स्लिट ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हील्स और खुले बाल रखे हैं।