बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह हमेशा ही अपने स्टाइल के जरिए फैंस का दिल जीत लेती हैं। लेकिन, इस बार ना अपने लुक से उन्होंने फैंस को हैरानी में डाल दिया है, बल्कि एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। उर्वशी रौतेला अरब फैशन वीक में शिरकत करने वाली पहली भारतीय हैं, जो दो बार इस फैशन वीक का हिस्सा बनी चुकी हैं।
आपको बताते चले, खास बात ये है कि इस दौरान उर्वशी रौतेला ने जो ड्रेस पहनी थी, वह सोने से बनी थी। जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उर्वशी ने अरब फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर रैंप पर जलवे बिखेरे और अपने अंदाज से वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। अपने लुक और कॉन्फिडेंस से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर भी अपने इस लुक की झलक शेयर की है। जो अब चर्चा का विषय बन गई है।