वीडी शर्मा ने की उमंग सिंघार की गिरफ्तारी की मांग, कमलनाथ से मांगा जवाब…

भोपाल : कांग्रेस नेता और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार पर दुष्कर्म और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ा प्रहा किया है। उन्होने कहा कि उमंग सिंघार पर एक आरोप नहीं, बल्कि आरोपों की श्रृंखला है। उन्होने कहा कि उनपर प्रकरणों की लंबी फेहरिस्त है। इसे लेकर उन्होने कहा कमलनाथ और राहुल गांधी से जवाब मांगा है। इसी के साथ उन्होने उमंग सिंघार की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वीडी शर्मा ने कहा कि ‘ऐसे लोग गुजरात के सह प्रभारी हैं तो गुजरात में क्या होने वाला है। उमंग सिंघार जैसे लोगों पर एक आरोप नहीं है, इनकी लंबी फ़ेहरिस्त है। लोगों के साथ अन्याय करने की कांग्रेस की आदत है। इनके बारे में पूरे कांग्रेस संगठन को जवाब देना होगा। उमंग को तत्काल गिरफ़्तार करने के बाद जेल भेजना चाहिए। ये पलटकर महिला पर आरोप लगा रहे हैं जो पूरी तरह से सीनाज़ोरी है। ये ख़ुद घटनाओं में लिप्त होते हैं और मातृशक्ति पर आरोप लगाने का प्रयास करते हैं।’

उमंग सिंघार की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पूछा कि कांग्रेस का क्या यही चरित्र है। इस बारे में कमलनाथ को जवाब देना चाहिए। बल्कि इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व और राहुल गांधी को भी जवाब देना चाहिए। उन्होने कहा कि इन लोगों पर महिलाओं के साथ इस प्रकार की धाराएं लगी है, इनको तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा कि ये दुर्भाग्यजनक है और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply