पन्ना में अवैध उत्खनन के कमलनाथ के आरोप पर वीडी शर्मा ने दी नसीहत…

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अवैध खनन के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कमलनाथ जी आपने पन्ना के अंदर जो जाकर कहा है, मेरा प्रश्न है कि वहां अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा कौन गया, किसके उपर कार्यवाही हुई, अवैध में आपके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो आपके साथ कंधा से कंधा मिलाते है और चलते है। मुझे लगता है कि उन्हें एक बार जरूर उन्हें इस पहलू पर ध्यान देना चाहिए,अपने दल के अपने नेताओं की तरफ जरूर देखें और इस प्रकार का अवैध उत्खनन मध्यप्रदेश में किसी भी जिले के अंदर भाजपा की सरकार है, न होने देती है और न होने देगी, कांग्रेस जब 15 महीने के शासनकाल में रही उन्होंने जो बंदरबाट किए तो उन्हें वो ही याद आते है, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, कमलनाथ किसी भी जिले में अवैध उत्खनन न हो रहे है और न होने देंगे।

यह कहा था पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को पन्ना जिले के अजयगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पन्ना अवैध खनन की राजधानी बन गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने कानून व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया। पूर्व सीएम ने आगे कहा, “विकास यात्रा की जगह यदि नाम “हिसाब यात्रा” रखा जाता तो ज्यादा बेहतर होता। शिवराज सरकार ने नौजवानों के भविष्य का सत्यानाश कर दिया। किसानों के भविष्य का सत्यानाश कर दिया। शिक्षा और स्वास्थ्य का सत्यानाश कर दिया। प्रदेश में कानून व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया। हर क्षेत्र में प्रदेश का सत्यानाश किया है। पन्ना आज अवैध खनन की राजधानी बन गया है। मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश की तस्वीर को अपने सामने रखेंगे और सच्चाई का साथ देंगे।”

Leave a Reply