वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के दावे पर किया पलटवार…

ग्वालियर। मप्र भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि 2018 में हमें झूठ, छल, कपट की राजनीति के कारण झटका लगा लेकिन आज इस अंचल ने ही झूठ, छल, कपट की राजनीति को झटका दे दिया। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने की घटना को ऐतिहासिक बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के जीन्स में झूठ, छल, कपट कर राज्य करना लिखा है। जिस विधायक का वो नाम ले रहे हैं उसे सामने तो लाएं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे से पहले आज शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तैयारियों की समीक्षा करने ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर संभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की, प्रदेश अध्यक्ष ने गृह मंत्री के स्वागत से लेकर आम सभा तक किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद मीडिया के बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधा।  एक सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि हमें 2018 में झटका लगा था लेकिन ये झूठ, छल, कपट की राजनीति के कारण लगा मगर आज इस ग्वालियर चम्बल अंचल ने ही झूठ, छल, कपट की राजनीति को झटका दे दिया।

वीडी शर्मा ने कहा कि मप्र को बचाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में आना भी एक घटना ऐतिहासिक थी, उन्होंने कहा कि कमल नाथ के नेतृत्व में जो 15 महीने की सरकार बनी और जिसने दिग्विजय सिंह के इशारे पर गरीबों के हक़ और अधिकार छीन लिए उसे वापस लौटाने का काम शिवराज सिंह के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने किया है, ये गर्व की बात है।

भाजपा नेता ने कहा कि झूठ, छल, कपट की राजनीति गोविंद सिंह के कहने से नहीं चलती, ये लोग झूठ बोलते हैं।  उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ये कह सकती है कि महाकाल कॉरिडोर का निर्माण हमने कराया था तो सिससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है?  मैंने कहा कि कम से कम भगवान को तो छोड़ दो।

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के जीन्स में झूठ बोलकर, छल कपट कर, फूट डालकर राज्य करना लिखा है तो कम से कम भगवान को छोड़ दे। गोविंद सिंह कह रहे हैं कि एक विधायक पैसों की बात कह रहा है ये झूठ है, यदि कोई विधायक है तो गोविंद सिंह उसे सामने लाएं। वीडी शर्मा ने कहा कि जिनको करना था उन्होंने कर दिखाया ये बैठे हैं तुलसीराम सिलावट। हालांकि तुलसीराम सिलावट के उस ट्वीट के सवाल को जिसमें उन्होंने “कमल नाथ सरकार द्वारा महाकाल कॉरिडोर के लिए 300 करोड़ रुपये  देने की पोस्ट की थी”  वीडी शर्मा टाल गए और कमल नाथ को फिर से झूठा कहा।

Leave a Reply