मध्यप्रदेश के इस गांव के किले में बनी है बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स, घूमने के शौक़ीन हैं तो जरूर जाइये

मध्य प्रदेश में एक छोटा सा जिला है छिंदवाड़ा। जहां पर बसा है एक गांव देवगढ़। 18वीं सदी में ये जगह गोंड साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी। इसलिए इस गांव में एक से बढ़कर एक सुंदर और भव्य मंदिर और किले होते हैं। इस गांव में बहने वाली बेतवा नदी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। तो चलिए जानें कौन-कौन सी जगह है देखने के लिए।

दशावतार मंदिर
हिंदू राजाओं की राजधानी होने के कारण यहां पर बेहद भव्य मंदिर बने हुए हैं। जिनमें से एक है दशावतार मंदिर। गुप्त वास्तुकला का एक अद्बभुत नमूना है। यहां पर तीन तरफ दीवारों पर भगवान विष्णु का चित्र गरुड़ पर बैठे हुए, ध्यानमग्न अवस्था में और तीसरे तरफ शेषनाग पर विश्राम कर रहें हैं।

देवगढ़ किला
देवगढ़ गांव का नाम इसी किले के नाम पर रखा गया है। खंडहर के रूप में बदल गए इस किले में आपको बहुत सी खासियत नजर आएगी। लगभग सौ कमरों के इस किले की दीवारों पर बहुत ही आकर्षक पेंटिग बनी हुई है।

माताटीला डैम
बेतवा नदी के तट पर इस प्रदेश का सबसे पुराना बांध बना हुआ है। इस बांध का निर्माण1958 में किया गया था। इस किले के अगल-बगल बहुत से पहाड़ है जिसकी वजह से लोग यहां पर आते हैं। और सुंदर नजारों का मजा लेते हैं। अब इस बांध की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए रोज गार्डेन और बच्चों के लिए पार्क बनाया गया है।