जनता के जीवन मे बड़े बदलाव का आगाज है विकास यात्रा : डॉ रमेश दुबे…

भिंड  : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने भिण्ड विधानसभा के जामपुरा अतरसूमा गांव से विकास यात्रा को आरंभ किया। डॉ दुबे ने शासन की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जनता से बात की और योजनाओं के लाभ से जनता को अवगत कराया।

डॉ दुबे ने कहा कि ये विकास यात्रा जनता के जीवन को बदलने का कार्य करेगी और प्रदेश की जनता के जीवन मे यकायक बड़ा परिवर्तन लाएगी, केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश सरकार मिलकर डबल इंजन की सरकार बनकर काम कर रही हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, आवास योजना, वेक्सिनेशन महाअभियान, किसान सम्मान निधि जैसी अनगिनत योजनाएं सीधे देश की जनता तक पहुंच रही हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं जैसे कि मुख्यमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना आदि सहित सैकड़ों योजनाएं जनता का जीवन बदलने काम काम कर रही हैं।

डॉ दुबे ने कहा कि इस विकास यात्रा के पीछे वो प्रयास हैं जो हमारी भाजपा सरकार ने जनता के हित में उठाये हैं, ये यात्रा आज शुरू नहीं हुई है,ये यात्रा तब से शुरू है जब से भारतीय जनता पार्टी ने जनसेवा का संकल्प लिया था, आज हम विकास यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचकर उन्हें शासन की हर योजना का लाभ दिलाने का कार्य कर रहे हैं ताकि कोई भी वंचित न रहे, अब हर लाभार्थी के खाते में सीधा लाभ दिया जा रहा है, जो बिचौलिए कांग्रेस ने बैठा रखें थे,उन्हें समाप्त करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

इस दौरान ग्रामीणजनों ने डॉ रमेश दुबे से कहा कि गांव में एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है, राशनकार्ड की समस्या का निदान किया जाए, पीएम किसान सम्माननिधि में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाए, नलजल योजना को भी मंजूरी दी जाए तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बांटे जाने वाले खाद्यान्न की धांधली को रोका जाए, इस पर डॉ रमेश दुबे ने कहा कि आपकी हर मांग को पूरा किया जाएगा, विकास यात्रा के दौरान जनता की हर समस्या का निवारण किया जाएगा, जनता की हर समस्या के निवारण हेतु हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर उदयराज सिंह भदौरिया सरपंच,वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार राजौरिया, दीपू सिंह कुशवाह, लटूरी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हरिओम चौधरी, राममोहन राजौरिया, श्यामसुंदर कुशवाह,प्रेम सिंह कुशवाह,नीकेराम, हरदयाल, होम सिंह, गिरजेश, दिनेश, बांकेबिहारी, संतोष, कमलेश, विपिन, दिलीप, अमित, पिम्पल, सुरेंद्र सिंह, जबर सिंहः सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply