विक्रांत मैसी ने डॉ मोहन यादव को दिया धन्यवाद, सीएम ने MP में फिल्म निर्माण के लिए किया आमंत्रित…

भोपाल : गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाले  एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है। गुजरात में मौजूद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वे शाम को एमपी पहुंचकर खुद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म देखने जायेंगे, सीएम ने विक्रांत को मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण करने के लिए आमंत्रित भी किया है।

2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना जिसकी चर्चा गोधरा कांड के नाम से होती है उस घटनाक्रम पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज फोन पर बात की, विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने से बहुत लोग इस फिल्म को देख पाएंगे।

गुजरात के दौरे पर सीएम डॉ मोहन यादव 

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” इन दिनों सियासत का केंद्र बनी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गुजरात दौरे पर है वे गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ दोनों राज्यों से जुड़े कुछ मुद्दों पर बात करने गए हैं।

ये एक ऐसी सच्चाई जिसे देश को जानना जरूरी था 

उन्होंने विक्रांत मैसी से कहा कि आज वे शाम को मध्य प्रदेश लौटकर अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ फिल्म को देखने जायेंगे, उन्होंने फिल्म के विषय को लेकर विक्रांत को बधाई दी और कहा कि ये गोधरा कांड से जुड़ी सच्चाई को प्रदर्शित करने वाली फिल्म है जिसे जानना सबके लिए जरूरी था।

सीएम ने विक्रांत को MP में फिल्म निर्माण करने आमंत्रित किया 

सीएम डॉ मोहन यादव ने विक्रांत कैसी से मध्य प्रदेश मनाकर फिल्म बनाने का आमंत्रण दिया, मैसी ने बताया कि वे पहले से ही मध्य प्रदेश आते रहे हैं उन्होंने प्रकाश झा के साथ  भोपाल में फिल्म की शूटिंग की है सीहोर में फिल्म शूट की है, उन्होंने कहा कि वे अब प्रोड्यूसर भी बन गए है 2025 में उनका एक प्रोजेक्ट है उस समयआपके सुझाव को बिलकुल ध्यान में रखेंगे।

Leave a Reply