जबलपुर, । मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू के संकल्प पत्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, संकल्प पत्र में छेड़छाड़ करने के बाद उसे बाकायदा वायरल किया गया है, मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसकी शिकायत शहर के ओमती थाने में करवाई है। दरअसल इस पूरे मामले में कांग्रेस का आरोप है कि हिंदू धर्मसेना के योगेश अग्रवाल द्वारा संकल्प पत्र से छेड़छाड़ की गई और इसे वायरल कर दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।
कांग्रेस ने ओमती थाना प्रभारी को शिकायत करते हुए बताया कि जबलपुर नगर निकाय के चुनाव संपन्न हो रहे हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू है तथा उनके द्वारा एक संकल्प पत्र प्रचार के दौरान जारी किया गया जिसमें नगर विकास के विभिन्न मुद्दे परन्तु योगेश अग्रवाल द्वारा उस संकल्प पत्र में फर्जी तरीके संशोधन कर विवादित तथ्यों को लिखित करते हुए जगत बहादुर सिंह अन्नू की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से दुष्प्रचारित किया जा रहा है। जबकि मूल संकल्प पत्र में यह तथ्य इंगित ही नहीं है । योगेश अग्रवाल के कृत्य से न केवल अन्नू की छबि धूमिल हुई है । बल्कि इससे साप्रदायिक सद्भावना भी बिगड़ेगी। शिकायतकर्ताओं ने थाना प्रभारी से योगेश अग्रवाल के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई करने को कहा है। वही इस मामलें में लगे आरोपों पर योगेश अग्रवाल का कहना है कि मैंने कांग्रेस प्रत्याशी के संकल्प पत्र के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है कांग्रेस ने संकल्प पत्र जारी किया था उसी को मैंने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।