राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री बंद, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विजिटर्स एंट्री पर रोक लगाई गई है।

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री बंद कर दी गई है, शुक्रवार से विजिटर्स अब टर्मिनल के अंदर नहीं नहीं जा सकेंगे हवाई सफर कर आ रहे अपने परिजनों को रिसीव करने,  दरअसल ऑल इंडिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिए विजिटर एंट्री बंद करने के निर्देश दिए है। यह रोक 20 जनवरी से 30 जनवरी जारी रहेगी। करीबन 10 दिन तक विजिटर्स एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर करना पड़ेगा इंतजार

इसके साथ ही देश एवं दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर इंतजार करना पड़ेगा , गणतंत्र दिवस के संदर्भ में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विजिटर्स एंट्री पर रोक लगाई गई है, वही एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा बल ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है।  हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत  एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बंद की जाती है।

Leave a Reply