नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
जबलपुर : नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इंदौर में बीजेपी महापौर उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में नामांकन रैली करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप लोग बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए कमर कस लीजिए, अगर बीजेपी उम्मीदवार ना जीता तो यह शहर विकास कार्य के उद्घाटन के लिए तरस जाएगा। मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री पर करारा हमला बोला है।
सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने ट्वीट में लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी यह कैसी धमकी। यदि भाजपा के महापौर को शहर नहीं चुनेगा तो लोग विकास से वंचित होंगे। यह कोई सुलझे मुख्यमंत्री के बोल नहीं है। क्या आप या आपकी पार्टी पूरे समय सत्ता में रहेगी। यह अलोकतांत्रिक और घमंड का प्रतीक है। जनता जवाब देगी।