इंदौर। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में आज मालवा-निमाड़ के रतलाम और देवास नगर निगम सहित 13 जिलों खरगोन, खंडवा, उज्जैन, नीमच, देवास, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, रतलाम, आगर-मालवा, धार, झाबुआ, बड़वानी में अलग-अलग निकायों में मतदान हो रहा है। बारिश की वजह से कई इलाकों में मतदान धीमा रहा।
देवास में 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कई सेंटरों पर फिलहाल भी नहीं है लेकिन कुछ सेंटरों पर अभी लोगों की कतारें लगी हुई है।
नगर सरकार चुनने को उज्जैन जिले की छह निकायों, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, तराना, माकड़ोन और उन्हेल में बुधवार को सुबह 7 से मतदान जारी है। मतदान के लिए लोगों में उत्साह रहा मगर कुछ केंद्रों पर वर्षा की वजह से मतदान कम हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक सभी 6 निकायों में कुल 19.4 फीसद मतदान हुआ। उज्जैन जिले के 1 लाख 72002 मतदाताओं में से 32744 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र का पार्षद चुनने को मतदान किया। उन्हेल में 22.60 फीसद, खाचरोद में 18.66 फीसद, महिदपुर में 18.76 फीसद, नागदा में 18.55 फीसद, माकड़ोन में 24.98 फीसद, तराना में 17.08 फीसद हुआ।
उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर एवं पार्षद पद के चुनाव में पड़े मतों की गणना एवं परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में होना है। ये काम कैसे करना है, इसकी रिहर्सल एक दिन पहले 16 जुलाई को मतगणना स्थल पर की जाएगी।