आलिया भट्ट , रणबीर कपूर ने हाल ही में प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. आलिया ने बेहद प्यार सी तस्वीर शेयर कर नन्हे मेहमान के आने की खबर दी है. आलिया ने अपनी सोनोग्राफी की एक तस्वीर साझा की है जिसमें बच्चे को हार्ट इमोजी के पीछे छुपा दिया है लेकिन आलिया के चेहरे पर अपने बेबी को देखने की खुशी साफ नजर आ रही है. तस्वीर में कैप लगाए रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- ‘हमारा बेबी आ रहा है’. दोनों की ये तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं.
आलिया भट्ट , रणबीर कपूर ने अपने पहले बच्चे की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी है. नीतू कपूर ने अपने बेटे-बहू से जुड़ी इस खुशखबरी पर रिएक्शन देते हुए पपराजी तो शुक्रिया भी कर दिया है. वहीं, अब कई लोग ये सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं आलिया अपने पहले बच्चे क जन्म कब देने वाली हैं.
आलिया भट्ट ने जैसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पहले बच्चे की तस्वीर शेयर की वैसे ही कई फैंस और सेलेब्रिटीज ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया. इसके अलावा फैंस उनसे ये पूछते दिखाई दिए कि वो अपने पहले बच्चे को जन्म कब देंगी.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 27 जून 2022 को ये खबर शेयर की है तो ट्विटर पर कई लोगों का मानना है कि वो अगले साल यानी 2023 के मार्च महीने में अपने पहले बच्चे को दुनिया में लाएंगी. हालांकि, अभी तक इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं हो पाई है.