भोपाल : मौसम ने करवट का दौर जारी है। तेजी से गिरते पारे और कई सक्रिय सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में जल्दी बदलाव देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर की रात प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो तापमान में तेजी से गिरावट का दौर जारी है। लगातार कोहरे और धुंध से कई जिलों में विजिबिलिटी अपने न्यूनतम के स्तर को पार कर गई है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के बाद तो प्रदेश में 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ में नौगांव को सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया है हालांकि फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन जल्दी मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम में ठंडक जारी रहेगी। गलन की भी संभावना जताई गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही दिन भर आसमान में हल्के बादल के साथ सूर्य प्रकाश से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
सक्रिय सिस्टम
सक्रिय सिस्टम की बात करें तो एक साइक्लोनिक सरकुलेशन निचले और मध्य क्षोभमंडल के पश्चिम हवाओं के पश्चिम विक्षोभ अफगानिस्तान के क्षेत्र पर निर्मित है। वहीं दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक डिप्रेशन बना हुआ है। जिसके पूर्व उत्तर की ओर जाने की संभावना जताई गई है। यह डिप्रेशन धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। जिसके कारण उसी क्षेत्र में एक रूपरेखा तैयार होगी। इसके कारण श्रीलंका के कोमोरिन क्षेत्र की और आगे बढ़ने के कारण दक्षिणी राज्य में बारिश देखने को मिलेगी जबकि उत्तरी में हिमपात और सर्द हवा का झोंका मध्यप्रदेश के लिए तापमान में गिरावट की वजह बनेगा।
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से में भी कोहरे और धुंध की तीव्रता में भारी वृद्धि
इधर गंगा के मैदानी इलाके के निचले क्षोभमंडल स्तर पर उच्च और हल्की हवाओं के बने रहने के कारण उत्तर भारत में घने कोहरे देखने को मिलेंगे जबकि मध्य भारत के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में भी कोहरे और धुंध की तीव्रता में भारी वृद्धि होगी। जिसके कारण विजिबिलिटी पर इसका व्यापक असर पड़ेगा।
न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में जबलपुर और नर्मदा पुरम के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि से संभाग में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखने को मिला है जबकि पचमढ़ी को सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जबकि जबलपुर, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7 और 6 डिग्री पर है। इंदौर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
अन्य जिलों की बात करें तो पचमढ़ी में 4 डिग्री सेल्सियस नौगांव 4.5, उमरिया 5.0, रीवा 6.8, रायसेन 7, गुना 7.4, मंडला 7.5, जबलपुर 7.8, खजुराहो 8.2, सतना 8.3, उज्जैन छिंदवाड़ा 8.8, भोपाल 9.4, रतलाम 9.6, सीधी 9.8, डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्दी ठंडी हवा चलने के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक कई शहरों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं दिसंबर के अंत तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, निवाड़ी में कोहरे और धुंध की तीव्रता बढ़ेगी जबकि भोपाल में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्दी ठंडी हवा चलने के आसार जताए गए हैं।