ग्वालियर : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल को गुंडों की जमात कहे जाने वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत सोच है, ये बयान उनके मासिक दिवालियेपन का संकेत है।
चुनावी साल में नेताओं के बीच बयानबाजी का युद्ध भी तेज हो गया है। कर्नाटक चुनावों में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा करने के बाद जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पर इसे बैन करने की दबाव बनने लगा है, उधर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के उस बयान पर भी भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने बजरंग दाल को गुंडों की जमात कहा था।
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया के इसी सवाल पर दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया , ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये दिग्विजय सिंह की व्यक्तिगत सोच हो सकती है , वैसे मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन ऐसा कहना उनके मानसिक दिवालियेपन के संकेत भी हैं।