मेष (Aries)
आपकी मैनेजमेंट क्षमता और बढ़ेगी, नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे, स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होगी, लोगों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं, शुभ रंग- केसरिया, उपाय- गाय को भीगी हुई चने की दाल खिलाएं. बता दें मेष राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 माना जाता है. मेष राशिफल चक्र की सबसे पहली राशि है. इस राशि के लोग जोशीले होते हैं. उनमें दूसरों को माफ करने की प्रवृत्ति भी होती है.
वृषभ (Taurus )
लंबी दूरी की यात्रा से लाभ होगा, करियर में तरक्की होगी, विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, खान-पान ठीक रखें, सेहत को लेकर सावधान रहें, शुभ रंग- गेरुआ, उपाय- लक्ष्मी जी की आरती करें. बता दें कि वृषभ राशिफल चक्र की दूसरी राशि है. इस राशि के लोग अपने लक्ष्य के लिए अडिग रहते हैं. वो विचलित नहीं होते. वृषभ राशि वाले आराम पसंद होते हैं. ये अच्छे दोस्त भी होते हैं. वृषभ राशि वालों के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार और सोमवार होता है. साथ ही इनका लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42 और 51 होता है.
मिथुन (Gemini )
व्यापार में तरक्की के अवसर मिलेंगे, प्रेम के मामले में सफलता मिलेगी, आय-व्यय का संतुलन ना बिगड़ने दें, फिल्म, मीडिया से जुड़े लोगों को लाभ के नए अवसर मिलेंगे, शुभ रंग- गुलाबी, उपाय- ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. बता दें कि मिथुन राशि का चिन्ह जुड़वा है. इस राशि के लोगों में मानसिक प्रतिभा, कूटनीति, उत्साह, चातुर्य, मजाकिया और बहुमुखी प्रतिभा होती है. मिथुन राशि के लोगों में छलकपट और आलसपन भी होता है. इनका भाग्यशाली दिन बुधवार और लकी नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 है.
कर्क (Cancer)
मन उत्साहित रहेगा, काम में सफलता मिलेगी, व्यापार में लाभ के रास्ते बनेंगे, लंबे समय से अधूरे पड़े काम पूरे होंगे, शुभ रंग- क्रीम, उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं. बता दें कि कर्क राशि का भाग्यशाली दिन सोमवार और गुरुवार है. इनका लकी नंबर 2, 7, 11, 16, 20 और 25 है. इस राशि का प्रतीक केकड़ा है. इस राशि के लोग भावुक होते हैं. कर्क राशि वाले दृढ़, बेहद कल्पनाशील, वफादार, प्रेरक, तेजतर्रार और नाटकीयता लिए होते हैं. साथ ही इनमें निराशावादी और संदेह करने की आदत भी होती है.
सिंह (Leo )
सरकार से संबंधित काम बनेंगे, नौकरी में तरक्की होगी, प्रॉपर्टी खरीदने का योग है, गाड़ी चलाते समय बहुत सावधान रहें, शुभ रंग- नारंगी, उपाय- भगवान विष्णु की आरती करें. बता दें कि सिंह राशि वालों में नेतृत्व और समाजसेवा की भावना निहित होती है. सिंह राशि के लोग उदार, जागरूक, अभिमानी, आशावादी, प्रेमपूर्ण और वफादार होते हैं. साथ ही इनके स्वाभाव में हिंसा भी होती है. इनका लकी नंबर 1, 4, 10, 13, 19 और 22 है. इस राशि का प्रतीक शेर है, इसी से पता चलता है कि इस राशि के लोग शक्तिशाली होते हैं.
कन्या (Virgo)
धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी, मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा, समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा, किसी तरह का भय अपने मन में हावी ना होने दें, शुभ रंग- पीला, उपाय- गाय को गुड़ रोटी खिलाएं. बता दें कि कन्या राशि वालों के लिए भाग्यशाली नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 हैं. कन्या राशि वाले लोगों में अच्छे और बुरे को पहचानने की समझ होती है. इस राशि के लोग व्यवस्थित, विश्लेषणात्मक और शांत होते हैं. साथ ही कन्या राशि के लोग गंभीर, झगड़ालू और संकीर्ण प्रवृति के होते हैं. कन्या राशि के लिए बुधवार भाग्यशाली दिन होगा.
तुला (Libra )
आपका मान-यश बढ़ेगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं, जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, नाकारात्मक सोच को अपने उपर हावी ना होने दें, शुभ रंग- गुलाबी, उपाय- भगवान कृष्ण की आरती करें. बता दें कि इस राशि के लोग राजनयिक, सतर्क, आकर्षक, संतुलित होते हैं. वहीं तुला राशि वाले लापरवाह और अस्थिर होते हैं. इस राशि के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार है. वहीं लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42, 51 और 60 हैं. तुला राशि वालों में संतुलन और ऊर्जा भरपूर होती है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा.
वृश्चिक (Scorpio)
लोग आपके काम की तारीफ करेंगे, शत्रु परास्त होंगे, भाग्य का साथ मिलेगा, सेहत ठीक रहेगी, शुभ रंग- केसरिया, उपाय-दुर्गा जी की आरती करें. बता दें कि वृश्चिक राशि के लोग में इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास, चंबकत्व, कूटनीतिक और साहसी होते हैं. साथ ही ये लोग हावी होने की भी कोशिश करते हैं. वृश्चिक राशि के लोगों का भाग्यशाली दिन मंगलवार है. इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 9, 18, 27, 36,45,54, 63, 72, 81 और 90 है. वृश्चिक राशि वाले लोग हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं और मौका मिलते ही बिच्छु की तरह दंश मारते हैं.
धनु (Sagittarius)
धन लाभ के लिए प्रयास बढ़ाना होगा, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, अपने मन की बात जीवनसाथी से कह दें, देरी ना करें, सेहत को लेकर सावधान रहें, शुभ रंग- हल्दी जैसा पीला रंग, उपाय- तुलसी के पास दीपक जलाएं. बता दें कि धनु राशिचक्र की नौवीं राशि है. इस राशि के लोग आध्यात्मिक प्रकृति के होते हैं. इस राशि के लोग काफी बेचैन भी रहते हैं. इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली दिन गुरुवार है और लकी नंबर 3, 12, 21 और 30 है. इस राशि के लोगों में उदारता, परोपकार, निडर, स्वतंत्र और प्रकृति के प्रति प्रेम की भावना होती है.
मकर (Capricorn )
आपके मन की चिंता दूर होगी, पैसे से संबंधित समस्या हल होगी, व्यापार में उधार लेन-देन से बचें, जीवनसाथी की बात मानने से लाभ होगा. शुभ रंग रहेगा बादामी और उपाय- किसी गरीब को फल दान करें. बता दें कि इस राशि के लोग बहुत ही महत्वकांक्षी होते हैं. साथ ही इस राशि के लोग जोखिम लेने से बचते हैं. इस राशि के लोग उदार, परोपकारी, निडर, स्वार्थी, निराशावादी, जिद्दी और स्वतंत्र होते हैं. इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली दिन शनिवार है. साथ ही इसके लकी नंबर 1, 4, 8, 10, 13, 17, 19, 22 और 26 हैं. मकर राशि का प्रतीक बकरी है.
कुंभ (Aquarius )
लंबी दूरी की यात्रा का योग है, सेहत ठीक रहेगी, धन की प्राप्ति होगी, अपने काम में फोकस करें, समय अनुकूल है. शुभ रंग रहेगा सफेद और उपाय- लक्ष्मी जी की आरती करें. बता दें कि इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 4, 8, 13, 17, 22 और 26 है. कुंभ राशिचक्र की 11वीं राशि है. इस राशि के लोग अच्छे वार्ताकार, मिलनसार, रचनात्मक और ईमानदार हो सकते हैं. कुंभ राशि वाले ज्यादा परिवर्तन नहीं करते हैं. रविवार और शनिवार कुंभ राशि के लिए भाग्यशाली दिन है.
मीन (Pisces)
परिवार की समस्याएं हल होंगी, वाणी पर नियत्रंण रखें, नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं, प्रॉपर्टी से संबंधित फैसला सोच समझ कर करें. शुभ रंग रहेगा पीला और उपाय- भगवान विष्णु की पूजा करें. बता दें कि इस राशि के लोगों में सपना देखने की आदत हो सकती है. मीन राशि वालों के लिए गुरुवार और सोमवार भाग्यशाली दिन है. मीन राशि चक्र की अंतिम राशि है. इस राशि के निशान के तौर पर दो मछलियां विपरीत दिशाओं में तैरती दिखती हैं. वहीं मीन राशि के लिए लकी नंबर 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52 है.