क्या वजह थी की रेखा के पति ने की थी आत्महत्या ?

हिंदी सिनेमा की उमराव जान, अभिनेत्री रेखा की असल जिंदगी किसी पहेली से कम नहीं है। ऐसे में रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या की वजह भी एक पहेली बन गयी थी। आखिर क्या वजह थी कि रेखा के पति को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा? चलिए जानते है। 

बात उस समय की है जब रेखा अपने कई रिश्तों की नाकामयाबी से तंग आ चुकी थी। ऐसे में एक दिन रेखा की एक दोस्त ने उन्हें बताया कि ‘दिल्ली का एक बिजनेसमैन तुम्हारे अंदर बहुत इंटरेस्ट ले रहा है, अगर तुम्हें आपत्ति ना हो तो उसे तुम्हारा नंबर दे दूं।’ 

ये सुनकर रेखा ने पहले तो मना कर दिया मगर कुछ समय बाद खुद ही उस बिजनेसमैन का नंबर मांग कर उससे बातचीत करना शुरू कर दी। उस बिजनेसमैन का नाम मुकेश अग्रवाल था। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रेखा और मुकेश अग्रवाल ने शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के बाद दोनों हनीमून मानाने के लिए लन्दन चले गए। 

लन्दन में कुछ प्यार भरे पल बिताने और दिन-रात साथ रहने के बाद रेखा को एहसास हुआ कि इन दोनों के नेचर में काफी फर्क है, मगर रेखा ने सोचा कि हर रिश्ते में में थोड़ा-बहुत समझौता करना ही पड़ता है और अब तो शादी भी हो चुकी है, इसीलिए जैसा भी है साथ तो निभाना ही है

एक दिन रेखा ने पति मुकेश अग्रवाल को ढेर सारी दवाइयां खाते हुए देखा। ये देखकर रेखा को थोड़ा अजीब लगा और एक दिन रेखा ने मुकेश से पूछ लिया कि ‘आप इतनी दवाइयां क्यों खा रहे हो?’ तब मुकेश ने उदास होकर बताया कि ‘मेरी लाइफ में कोई और भी है, जिससे मैं प्यार करता हूं।’ ये सुनकर रेखा को धक्का लगा। शादी के कुछ ही महीनों के बाद रेखा को इस रिश्ते में बोरियत महसूस होने लगी और वह अपने पति मुकेश को छोड़कर मुंबई वापस आ गयी।  

मुंबई वापस आने के बाद रेखा ने अपने आप को काम में व्यस्त कर लिया। मुकेश के परिवार के साथ दूरिया बना ली और यहां तक कि मुकेश का फ़ोन उठाना भी बंद कर दिया। मुकेश को रेखा के इस बर्ताव की उम्मीद नहीं थी। इस बीच दोनों के रिश्तों को लेकर मीडिया में बातें छपने लगी। जिसकी वजह से मुकेश और परेशान हो गए और एक दिन निराश होकर रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या से पूरा बॉलीवुड सदमे में था। उसी दौरान रेखा की फिल्म ‘शेषनाग’ रिलीज़ हुई थी, जिसके पोस्टर हर जगह लगे हुए थे। मुकेश की आत्महत्या के बाद लोगों ने उन पोस्टरों पर कालिख पोत दी। केवल इतना ही नहीं बॉलीवुड में भी कई ऐसे सितारे थे जिन्होंने इस घटना का दोषी रेखा को ठहराया।