कमलनाथ एक ऐसा नाम जो किसी परिचय का मोहताज नहीं। जी हाँ मध्यप्रदेश में अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान कमलनाथ सरकार ने अपने किये वादों में किसानों का कर्ज़ माफ़ किया था। कमलनाथ ने एक नया मध्य प्रदेश बनाने का सपना बुना था और उस सपने को साकार करने के लिये उन्होंने 27 लाख किसानों की कर्ज माफी की, हजारों गौ शालाएं बनाईं, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी, शुद्ध के लिये युद्ध अभियान और माफिया मुक्त मध्य प्रदेश अभियान भी चलाया।
कमलनाथ सरकार द्वारा किये गए कार्य
कमलनाथ सरकार का उद्देश्य था कि, मध्य प्रदेश में आर्थिक गतिविधि बढ़े और निवेश आए। निवेश तब आता है, जब विश्वास का वातावरण हो। कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में निवेश के वातावरण को बनाने की ओर काम शुरु किया था। OBC आरक्षण को बढ़ाकर 27 फीसदी किया और सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिया। पेंशन की राशि को बढ़ाकर 600 रुपये और कन्या विवाह की सहायता राशि को 51 हजार रुपये किया। राम वन गमन पथ, ओम सर्किट की योजना, महाकाल एवं औम्कारेश्वर मंदिर में निर्माण प्रारंभ करवाया। पुजारियों का मानदेय तीन गुणा किया। मेट्रो रेल परियोजना, युवाओं को उद्योग में रोजगार के लिये 70 फीसदी आरक्षण, महिला अपराधों में कमी, मेग्निफिसेंट मध्य प्रदेश और कर्मचारी हितेशी फैसले जैसे अनेक कार्य किये।
आगामी चुनाव में कैसी होगी तस्वीर
अगर आगामी चुनाव में कमलनाथ सरकार जीतती है तो मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल जायेगी। ना कोई युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करेगा ना कोई किसान। किसान के कर्ज माफ़ होंगे, पक्की सड़कें होंगी, घर-घर शौचालय, पक्के मकान, बिजली, सौंदर्यीकरण और भी बहुत कुछ जिससे हमारे मध्य प्रदेश तस्वीर बदलेगी और ये सब तब मुमकिन होगा जब कमलनाथ 2.0 सरकार आएगी।