बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने अपने करियर में कई सफल फ़िल्में दी है। उनकी हर फिल्म की सफलता में वो भी काफी खुश रही होंगी, जैसे उस फिल्म से जुड़ा हर शख्स रहा होगा। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसकी सफलता के समय काजोल एक बड़े दर्द से गुजर रही थी और बाकि सब खुशियां मना रहे थे।
इंस्टाग्राम के मशहूर पेज ‘ह्यूमन ऑन बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने इस बात का खुलासा किया और बताया – ‘हम २५ साल पहले फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर मिले थे। मैं शूट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि मेरा हीरो कौन है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया।’
‘वह एक कोने में बैठे हुए थे। अजय से मिलने के 10 मिनट पहले मैं उनकी बुराई अपने एक दोस्त से कर रही थी। फिर हमने सेट पर बात करना शुरू किया और हम अच्छे दोस्त बन गए। हम दोनों उस वक्त किसी और को डेट कर रहे थे। मैंने उस समय अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से शिकायत की। जल्द ही हमारा ब्रेकअप हो गया।’
‘हम दोनों में से किसी ने एक दूसरे को प्रपोज़ नहीं किया। लेकिन यह समझ आ रहा था कि हम साथ है। शादी के लिए अजय का परिवार तो तैयार हो गया, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे चार दिन तक बात नहीं की। वो चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्यान दूं, लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था। हमने मीडिया को शादी का गलत वेन्यू बताया।’
‘शादी के बाद समय के साथ हम माता-पिता बनाने का प्लान कर रहे थे। मैं २००१ में फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ के समय प्रेग्नेंट थी, मगर मेरा मिसकैरेज हो गया था। जिस दिन थिएटर पर यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही थी उस दिन मैं हॉस्पिटल में थी, लेकिन ये मेरे लिए ख़ुशी का समय नहीं था। इसके बाद एक और बार मेरा मिसकैरेज हुआ। मगर बाद में चीजें ठीक हुई और नायसा और युग ने हमारा परिवार पूरा कर दिया।’ इस सदमें का जिक्र करते हुए काजोल ने अपना दर्द बयां किया। अब वो अपने परिवार के साथ काफी खुश है।