रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। दोनों का रिश्ता कैसा है इसे लेकर आप ने कई खबरें पड़ी होगी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की बहू यानि ऐश्वर्या राय और रेखा की आपस में बहुत बनती है। आलम ये है कि ऐश्वर्या अक्सर रेखा को मां कहकर पुकारती हैं। एक बार तो रेखा ने ऐश्वर्या के नाम एक खत भी लिख दिया था। फिर ये खत पूरी मीडिया में वायरल हो गया था।
बात 2017 की है। तब ऐश्वर्या ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए थे। इस मौके पर कई लोग उन्हें बधाई संदेश दे रहे थे। इनमें रेखा भी शामिल थी। उन्होंने रेखा को एक खत लिखा था। इस खत में उन्होंने ऐश्वर्या की खूब तारीफ की थी। उन्हें ऐश को आराध्या की अम्मा कहकर संबोधित किया था।
यह खत ऐश्वर्या की ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म के रिलीज होने के पहले आया था। खत फेमिना मैगजीन में पब्लिश भी हुआ था। खत इस प्रकार था –
मेरी ऐश्वर्या, आप जैसी महिला एक नदी की तरह है, जो कभी स्थिर नहीं रहती है। वह बिना ढोंग के जहां जाना चाहती है वहां जाती है। अपने लक्ष्य तक पहुंचने पर भी खुद को नहीं बदलती है। लोग ये भले भूल जाए कि आप ने क्या किया या क्या कहा, लेकिन वह यह नहीं भूल पाएंगे कि आप ने उन्हें क्या महसूस कराया।
आप एक जीवंत उदाहरण हैं कि साहस सभी गुणों में सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि साहस के बिना आप लगातार किसी अन्य गुण का अभ्यास नहीं कर सकते हैं। आपकी गहरी ताकत और शुद्ध ऊर्जा आपके बोलने से पहले ही आपका परिचय करा देती है। तुम्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। तुम अपने आप में संपूर्ण हो।
तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है बेटा। कई मुसीबतों को पार कर ऊंचाइयों को छुआ है। मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि मुझे तुम पर कितना गर्व है। तुमने अपने जीवन के सभी रोल अच्छे से निभाए। लेकिन मेरा फेवरेट रोल आराध्या की अम्मा का किरदार है। बस ऐसे ही अपना प्यार और जादू चारों ओर बिखेरती रहो। मैं तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियों की प्रार्थना करती हूं। लव यू। जीते रहो, रेखा मां।
जया को नहीं पसंद रेखा-ऐश्वर्या की नजदीकियां
खबरों की माने तो ऐश्वर्या और रेखा का इस तरह करीब आना और एक दूसरे से अच्छे से बात करना जया बच्चन को रास नहीं आता है। इसकी एक झलक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की स्क्रीनिंग में देखने को मिली थी।
यहां जब ऐश्वर्या और रेखा आपस में मिले थे तो जया के चेहरे के हावभाव साफ बता रहे थे कि उन्हें ये पसंद नहीं आ रहा है। वैसे अभिषेक बच्चन भी रेखा से बड़ी विनम्रता से मिलते हैं। बस जया और रेखा की ही आपस में नहीं बनती है।