इंदौर में कहां से कर सकते हैं अच्छी ख़रीददारी आइये आपको बताते हैं

  1. जेल रोड

जेल रोड का नाम सुनकर डर तो नहीं गये न. वैसे डरने वाली बात नहीं है, क्योंकि इसका जैसा नाम वैसा काम बिल्कुल नहीं है. इंदौर शहर की जेल रोड इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के लिये काफ़ी मशहूर है.

इलेक्ट्रॉनिक्स आइट्म्स लेने के लिये आप जेल रोड जायें और मोलभाव करके वहां से अच्छी सी ख़रीददारी कर लें. इसके अलावा यहां आपको कई दर्जियों की दुकाने भी दिखाई देंगी. जिनसे आप अपने पसंदीदा कपड़े सिलवा सकते हैं.

  1. ग्रामीण हाट बाजार

हैंडीक्रॉफ़्ट और हैंडलूम के सामान लेना चाहते हैं, तो ग्रामीण हाट बाज़ार आपके लिये परफ़ेक्ट जगह है. ग्रामीण हाट बाज़ार में आपको ज्वैलरी, फ़ुटवेयर्स जैसे कई बेहतरीन आइट्म्स देखने को मिलेंगे.

कमाल की बात ये है कि इन सारी चीज़ों में आपको कारीगरों के हाथों का कमाल देखने को मिलेगा. इससे भी बड़ी बात ये है कि इन चीज़ों के लिये आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की भी आवश्यकता नहीं है. कम बजट में आप अपने बजट के हिसाब यूनिक आइट्म्स ले सकते हैं.

ग्रामीण हाट बाज़ार की हर चीज़ यूनिक और क्वालिटी वाली होती है. आपको बाज़ार में ही एक आइट्म्स की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिलेंगी. जिन्हें देख कर शायद ही कुछ छोड़ने का दिल करे.

  1. शीतलामाता बाजार

शीतलामाता बाज़ार इंदौर की बेस्ट शॉपिंग मार्केट में से एक है. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि रिटेल कपड़ों की ख़रीददारी के लिये इस बाज़ार से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती.

शीतलामाता बाजार इंदौर की वो मार्केट है, जहां शॉपिंग करने के लिये आपको बहुत अधिक पैसे ख़र्च करने की ज़रूरत नहीं है. हांलाकि, अच्छी शॉपिंग करने के लिये आपको पतली और संकरी गलियों से होकर गुजरना पड़ेगा. क्योंकि उन्हीं संकरी गलियों में दुकाने हैं, जहां आपको कपड़ों की कई वैरायटी देखने को मिलेंगी.

शीतलमाता बाज़ार ख़ूबसूरत और यूनिक साड़ियों के लिये काफ़ी लोकप्रिय है. इसलिये यहां से साड़ी लाना मत भूलना.

  1. छप्पन बाजार

अगर आप खाने-पीने और दूसरों को खिलाने के शौक़ीन हैं, तो भाई ये जगह बिल्कुल भी मिस करने वाली नहीं है. फ़ूडी लोगों को इंदौर की ये जगह बहुत पसंद आने वाली है.

यहां फ़ूडी लोगों के लिये 56 दुकानें हैं, जहां से वो खाने-पीने की बेहतरीन चीज़ें लेकर घर जा सकते हैं. आप चाहे नॉनवेजिटेरियन हो या वेजिटेरियन यहां आकर सबका दिल ख़ुश हो जायेगा.

  1. पाकिज़ा

पाकिज़ा मार्केट भी इंदौर की मशहूर मार्केट में से एक है. पाकिज़ा जाकर आप कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक की ख़रीददारी कर सकते हैं.

इस मार्केट की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि यहां आपको कम पैसों में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन आइटम मिलेगा. पकिजा इंदौर आने वाले पर्यटकों की फ़ेवरेट डेस्टिनेशन है.

  1. खजुरी बाजार

अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक़ है, तो आपको यहां जाना चाहिये. खजुरी मार्केट में किताबों को बड़ा संग्रह हैं, जहां आपको कई तरह की किताबें उपलब्ध हैं.

आपको बता दें कि ये इंदौर के पुराने मार्केट्स में से एक है, जो पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.

  1. सर्राफ़ा बाजार

हर शहर की तरह इंदौर में भी सर्राफ़ा बाज़ार है. सर्राफ़ा बाज़ार उन लोगों के परफ़ेक्ट शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जिन्हें ज्वैलरी का कलेक्शन रखना अच्छा लगता है.

शादी-ब्याह हो या फिर कोई नॉर्मल फंक्शन आप यहां से किसी भी ओकेज़न के लिये ट्रेडिंग ज्वैलरी ले सकते हैं. कम दामों में आप यहां यूनिक और स्टाइलिश ज्वैलरी लेकर घर जाइये और सबको चौंका दीजिये. सबसे अधिक अगर ज्वैलरी कलेक्शन किसी बाज़ार में आपको मिलेगा, तो वो यही है.

  1. एम टी क्लोथ मार्केट

सॉरी बॉयज़ ये मार्केट आपके लिये नहीं, बल्कि हमारी प्यारी-प्यारी लेडीज़ के लिये बनी है. एम टी क्लोथ मार्केट को टुकोगंज मार्केट से भी जाना जाता है. इस मार्केट में महिलाओं के लिये इतने प्यारे-प्यारे कलेक्शन हैं न कि बस लड़कियां देखते ही पागल होने वाली हैं.

इस मार्केट में महिलाओं के लिये ख़ूबसूरत और यूनिक डिज़ाइन के आउटफ़िट्स उपलब्ध हैं, जिनमें किसी भी एक आउटफ़िट को सलेक्ट करना बेहद मुश्किल है.

सबसे बड़ी बात है कि यहां के सारे आउटफ़िट क्वालिटी वाइज़ काफ़ी अच्छे होते हैं.

  1. कोठारी मार्केट

जो लोग दिल्ली की जनपथ मार्केट और सरोजनी नगर से शॉपिंग करने के आदी हैं, तो वो कोठारी मार्केट जायें. क़सम से इतनी सस्ती मार्केट है न कि देख कर मज़ा ही आ जायेगा.

यहां से कम दाम में आप ट्रेडिंग और फ़ैशनेबल कपड़े ले सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपको ऑफ़िस के लिये भी आउटफ़िट्स लेने हैं, तो वो भी यहां मिल जायेंगे. कालेज जाने वाले छात्रों के लिये ये भी कोठारी मार्केट काफ़ी सही है.

कोठारी मार्केट से आप सिर्फ़ कपड़े ही नहीं, बल्कि फ़ुटवेयर्स, मेकअप और बाक़ी एक्सेसरीज़ भी ले सकते हैं.

  1. तोपखाना मार्केट

तोपखाना मार्केट हैंडीक्रॉफ़्ट चीज़ों की ख़रीददारी के लिये मशहूर है. यहां से लकड़ी, लेदर, और मिट्टी से बनी कॉकरी कम दाम में ले सकते हैं. यहां के आइटम्स की वैरायटी भी बेहतरीन होती है.

इसके साथ ही बाज़ार से आप घर की सजावट के लिये भी बहुत कुछ ले सकते हैं.

  1. पंजाब ज्वेलर्स

पंजाब ज्वेलर्स में आपको सुंदर और आकर्षक डिज़ाइन के गहने मिलते हैं. ये दुकान लंबे समय से बाज़ार में अपनी पैठ बनाये हुए हैं. इसके अलावा ये भरोसेंमंद दुकान में से भी है.

पंजाब ज्वेलर्स अपनी शानदार डिज़ाइन के लिये काफ़ी फ़ेमस है, जहां से आप निराश होकर नहीं आयेंगे.

12 . मूलचंद मार्केट

मूलचंद मार्केट इंदौर की जानी-मानी मार्केट में से एक है. ये बाज़ार आपके बच्चों की ख़रीरदारी के लिये काफ़ी लोकप्रिय है. यहां बच्चों के लिये आपको ख़रीदने लायक एक नहीं, बल्कि कई चीज़ें मिलेंगी.

मूलचंद मार्केट में बच्चों के कपड़ों के लिये बहुत से बेहतरीन ऑप्शन हैं. तरह-तरह के कपड़ों में आपको गुणवत्ता भी दिखेगी. इसलिये अगर बच्चों के लिये कपड़े लेने हैं, तो मूलचंद मार्केट जाना मत भूलना. यहां जाने से पहले आपको सोचना नहीं है. बस जाइये और जमकर शॉपिंग करिये.

  1. मारोठिया बाजार

अगर आप इंदौर पहली बार गये हैं और आप कला-शिल्प से बने उत्पादों की तलाश कर रहे हैं, तो भरोसे के साथ मारोठिया बाज़ार जा सकते हैं. ये इंदौर का एक भरोसेमंद नाम है. जहां आपको सिर्फ़ कला और शिल्प से बने उत्पाद बिकते दिखेंगे.

शिल्प और कला की ख़रीददारी के लिये इंदौर की प्रसिद्ध मार्केट्स में से एक है. इसके साथ ही आप यहां से किराना शॉपिंग भी कर सकते हैं.

  1. सियागंज

सियागंज हार्डवेयर और पेंट ख़रीदने के लिये बेस्ट ऑप्शन है. इसके साथ ही आप यहां से खाद्य पदार्थ भी ले सकते हैं. इंदौर के स्थानीय निवासी हो या भी यहां कभी-कभार आने वाले पर्यटक. ये सभी के लिये एक भरोसेमंद जगह है, जहां एक बार सभी को जाना चाहिये.