मुंबई: रविवार को एक सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके पैर और सिर में गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी थी। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक हेड इंजरी की वजह से साइरस और उनके दोस्त जहांगीर की मौत हुई है। आगे की जांच के लिए उनका विसरा भी सुरक्षित किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में साइरस मिस्त्री के शरीर के इंटरनल ऑर्गन बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिसे मेडिकल टर्म में पॉलीट्रोमा कहा जाता है। इसी वजह से सायरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस भयंकर सड़क दुर्घटना में चकनाचूर हुई कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की स्पीड क्या रही होगी?
जानकारी के मुताबिक साइरस मिस्त्री के परिवार के ज्यादातर लोग विदेश में रहते हैं जो आज देर रात तक मुंबई पहुंचेंगे ऐसे में उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।
जांच में एजीओ की मदद लेगी पुलिस
साइरस मिस्त्री एक्सीडेंट मामले की जांच में पालघर पुलिस दुर्घटना की असल वजह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। इस जांच पड़ताल में पुलिस एक एनजीओ की भी मदद लेगी। यह एनजीओ हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं का विश्लेषण और स्टडी करती है। साथ ही आगे इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करती है। कल इस एनजीओ के लोग पुलिस के साथ जांच में शामिल होंगे।
9 मिनट में 20 किलोमीटर चली थी साइरस की कार
पुलिस के मुताबिक साइरस मिस्त्री की रविवार को जान लेने वाले सड़क हादसे की प्रारंभिक जांच के अनुसार टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी, उनकी कार की रफ़्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर के गलत फैसले की वजह से यह दुर्घटना हुई। लग्जरी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की।
ओवरटेक की कोशिश में हुई दुर्घटना!
मुंबई के पास पालघर में जिस मर्सिडीज कार के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी उसे मुंबई की एक जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ चला रही थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक ने गलत दिशा (बांये से) से एक दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की थी। अधिकारी ने बताया कि मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर अपराह्न करीब तीन बजे हुए सड़क हादसे में स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) बच गये, वहीं मिस्त्री (54) और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मिस्त्री और जहांगीर पिछली सीटों पर बैठे थे, वहीं डेरियस अगली सीट पर थे और गाड़ी अनाहिता चला रही थीं। एक चश्मदीद ने पहले बताया था, ‘‘कार एक महिला चला रही थी जिसने बांयी तरफ से दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोकर कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गयी।’’
सायरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री सहित दो लोगों की रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के चारोटी स्थित सूर्या ब्रिज के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हुए है। घायलों को नजदीकी कासा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें वापी भेजा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कासा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा कि सायरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे। उनकी कार में कुल चार लोग सवार थे।
इसी साल 28 जून को सायरस के पिता और बिजनेस टाइकून पालोनजी मिस्त्री (93) का निधन हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सायरस मिस्त्री के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं, वह होनहार बिजनेस नेता थे। उनके निधन से उद्योग जगत को बड़ा नुकसान हुआ है।’