किन – किन एक्टर्स ने पर्दे पर किया है अपने पेरेंट्स के साथ काम

यमला पगला दीवाना 

धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कुछ हिट फिल्में दी हैं. पहली बार वे फ‍िल्म अपने में बाप-बेटे का रोल करते नजर आए थे और दूसरी बार यमला पगला दीवाना मूवी में ये तिकड़ी एक बार फिर साथ नजर आई थी. तीनों की ये तिकड़ी इस बार भी हिट साब‍ित हुई थी. 

यमला पगला दीवाना फ़िल्म ऑनलाइन देखे | 2011 में रिलीज हुइ यमला पगला दीवाना  हिन्दी पूरी फिल्म का MX Player पर आनंद ले

बेशरम 

फिल्म बेशरम में रणबीर कपूर ने अपने पापा ऋष‍ि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. रणबीर ने बबली का, ऋष‍ि ने इंस्पेक्टर चुलबुल चौटाला और नीतू कपूर ने हेड कॉन्सटेबल बुलबुल चौटाला का रोल निभाया था. ऋष‍ि और नीतू बेशरम में पत‍ि-पत्नी के रोल में दिखाई दिए थे

Ranbir Kapoor, Neetu Singh and Rishi Kapoor in Besharam / Besharam -  Bollywood Photos

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा… 

सोनम कपूर ने बाप अन‍िल कपूर के साथ फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में काम किया है. दोनों इस फिल्म में बाप-बेटी के रोल में नजर आए थे. अब अन‍िल, बेटी सोनम के बाद बेटे हर्षवर्धन के साथ भी फिल्म थार में फुल स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं.

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Movie - Trailer, Star Cast, Release Date |  Paytm.com

थार

हर्षवर्धन कपूर की अपकम‍िंग फिल्म थार का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में हर्षवर्धन अपने पापा अन‍िल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. दोनो बाप-बेटे को इससे पहले AK vs AK में देखा जा चुका है. पर उसमें हर्षवर्धन की एक्ट‍िंग बस पिंच ऑफ सॉल्ट मात्र थी जबक‍ि इस बार उनका सीन अलग है. हर्षवर्धन अपने पापा अन‍िल के साथ फुल स्क्रीन स्पेस तो शेयर करेंगे ही, साथ ही दोनों एक-दूसरे को एक्ट‍िंग में टक्कर भी देते नजर आएंगे.

The Trailer Of Anil Kapoor And Harshvardhan's 'Thar' Is Full Of Suspense,  Will Premiere On Netflix On This Date | Thar Trailer: सस्पेंस से भरपूर है  अनिल कपूर और हर्षवर्धन की 'थार'

कल आज और कल

1971 में रिलीज फिल्म कल आज और कल कपूर पर‍िवार की यादगार फिल्मों में ग‍िनी जाती है. इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने अपने बेटे राज कपूर और पोते रणधीर कपूर के साथ स्क्रीन साझा किया था. पृथ्वीराज ने दीवान बहादुर कपूर का रोल निभाया था. राज कपूर ने पृथ्वीराज के बेटे राम बहादुर कपूर का किरदार निभाया था. और रणधीर कपूर ने राम बहादुर यानी राज कपूर के बेटे और रणधीर कपूर के पोते का कैरेक्टर प्ले किया था. रियल लाइफ का यह कपूर जेनरेशन फिल्म में भी अपने ओर‍िज‍िनल रिश्तों को निभाता दिखाई दिया था.

Kal Aaj Aur Kal' will always be my favourite: Randhir Kapoor |  Entertainment News,The Indian Express

राजी 

आल‍िया भट्ट ने फिल्म राजी में अपनी मां सोनी राजदान के साथ काम किया है. दोनों इस फिल्म में मां-बेटी के रोल में नजर आए थे. रियल लाइफ का यह रिश्ता आल‍िया और सोनी ने रील लाइफ में भी शानदार तरीके से पेश किया था.

RAAZI Movie Review: Alia Bhatt wins your heart in this brilliantly Meghna  Gulzar Film | Raazi Movie Review: पाकिस्‍तान में बहू बनकर जासूसी करती आलिया  भट्ट, जानें कैसी है फिल्‍म

शानदार

2015 में रिलीज हुई फिल्म शानदार में शाह‍िद कपूर ने अपने पापा पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में पंकज ने आल‍िया के प‍िता का रोल निभाया था, वहीं शाह‍िद, आल‍िया के लव इंटरेस्ट के रोल में नजर आए थे.

Watch: The breathtaking locations where 'Shaandaar' has been shot

 

मुन्नाभाई एमबीबीएस 

मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त ने अपने प‍िता सुनील दत्त के साथ काम किया था. दोनों इस मूवी में बाप-बेटे के रोल में नजर आए थे

Munna Bhai MBBS: The film that changed Sanjay Dutt and Rajkumar Hirani's  life | Entertainment News,The Indian Express

पा 

फिल्म पा, अभ‍िषेक बच्चन और अम‍िताभ बच्चन की हिट फिल्मों में से एक है. पा में अम‍िताभ ने अभ‍िषेक के बेटे का रोल निभाया था. अम‍िताभ के कैरेक्टर का नाम ऑरो है जो क‍ि प्रोजेर‍िया नाम की बीमारी से ग्रस‍ित है. दोनों बाप-बेटे की यह जोड़ी पहले भी बंटी और बबली में साथ नजर आ चुकी है. हालांक‍ि दोनों बाप- बेटे तो नहीं पर चोर-पुल‍िस के रोल में भी धमाल मचा चुके हैं. 

amitabh bachchan blockbuster film paa completes 8 years - Hindi Filmibeat