देश के दो बड़े राजपरिवारों में जल्द एक नया संबंध बनने के चर्चे मीडिया में हैं. जयपुर के कच्छवाहा (कुशवाहा) और मध्यप्रदेश के सिंधिया परिवारजनों के बीच मिलन की खबरें हैं. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया और दीया कुमारी की बेटी गौरवी कुमारी के विवाह संबंध की बातें चल रही हैं. पूर्व महाराजा कर्ण सिंह को इस संबंध को कराने का सूत्रधार बताया जा रहा है. हालांकि यह पुष्ट खबर नहीं है लेकिन ऐसा होता है तो दो बडे सम्मानित सियासी और राजशाही परिवारों के मध्य एक नया रिश्ता कायम होगा.
जानकार मानते हैं यदि यह रिश्ता होता है तो दोनों ही परिवारों के लिए इससे बड़ी खुशी और गर्व की बात हो सकती है .
सिंधिया राजपरिवार से जुड़े किसी व्यक्ति ने इस खबर की पुष्टि नही की है| यदि ये खबर सही है तो संभवत: अगले साल दोनों महलों में शहनाई गूंजेगी और पणिग्रहण संस्कार होगा। महाआर्यमन बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं और गौरवी बीजेपी सांसद दीया-कुमारी की बेटी हैं। वायरल खबर के मुताबिक़ महाआर्यमन और गौरवी की शादी की बातचीत लगभग एक साल से ज्यादा से चल रही थी । सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले गौरवी कुमारी ग्वालियर भी आई थी। और दो दिन पहले ही जयपुर के लिए लौटी हैं। राजपरिवार से जुड़ें लोगों के मुताबिक शादी(मैरिज) की तारीख अभी तय नहीं हुई है। कुछ लोगों ने इस खबर को गलत भी बताया है| ग्वालियर और जयपुर दोनों घराने भारत के सबसे बड़े शाही परिवारों में से एक हैं और राजनीतिक रूप से भी उतने ही मजबूत है। यदि ऐसा हुआ तो इतिहास में पहली बार जयपुर व ग्वालियर राजघरानों के बीच रिश्ता होगा राजनीतिक मोर्चे पर सिंधिया और दीया कुमारी भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा के सदस्य हैं एक तरफ जहां सिंधिया ग्वालियर के शाही परिवार के मुखिया है, वही दीया कुमारी जयपुर की राजकुमारी है, उनके बेटे पद्मनाभ को जयपुर महाराजा की पदवी हासिल है। जयपुर के सिटी पैलेस से जुड़े सूत्र के मुताबिक यह इतिहास में पहली बार है कि ग्वालियर व जयपुर राजघरानों के बीच रिश्ता होगा। जम्मू कश्मीर के राजपरिवार के महाराजा कर्ण सिंह इन दो राज परिवारों के बीच मध्यस्थ है, क्योंकि वे ग्वालियर और जयपुर दोनों परिवारों से भी संबंधित है। जयपुर की पूर्व गायत्री देवी बड़ोदा के महाराजा सयाजीराव तृतीय गायकवाड़ की नाती थीं और सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी,सयाजीराव की पोती है। ग्वालियर और जयपुर राजघराने उदयपुर,जोधपुर और नेपाल राजपरिवारों से भी जुड़े