गुर्जर क्यों कर रहे विरोध, सरकार को क्यों बुलाना पड़ा वार्ता के लिए, जानिए पूरा मामला…

जयपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कोई खलल न हो। इसके लिए राज्य सरकार माकूल बंदोबस्त कर रही है। 4 से 8 दिसंबर तक NH-52 यानी कोटा -झालावाड़ हाईवे रूट बंद रखा गया है। लेकिन इसी बीच स्वर्गीय कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के पुत्र और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला की राहुल गांधी की यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देने की चेतावनी ने सरकार की नींद उड़ा दी है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने विजय सिंह बैंसला को वार्ता के लिए बुला लिया है।

गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला का आरोप है कि वर्ष 2019 में राज्य सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ समझौता किया था। उस समझौते को अभी तक लागू नहीं किया गया है। बार बार सरकार से आग्रह करने के बावजदू समझौते में बनी सहमती को राज्य सरकार ने पालना नहीं की। सरकार की वादाखिलाफ को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के सामने रखने का यह अच्छा मौका है। चूंकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर राजस्थान आ रहे हैं तो गुर्जरों के साथ हुए समझौते को लागू करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का अच्छा मौका है।

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की राज्य सरकार के साथ हुए समझौते में एमबीसी को दिए गए 5 प्रतिशत आरक्षण को केन्द्र की नौवीं अनुसूची में शामिल कराने पर सहमती बनी थी लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इसे नहीं भिजवाया। केन्द्र की नौवीं अनुसूची में शामिल होने पर एमबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण स्थायी हो जाएगा। वरना यह संशय रहता है कि कोई भी राज्य सरकार इसमें बदलाव ना कर दे। पूर्व में जब 1 प्रतिशत आरक्षण दिया गया और बाद में 4 प्रतिशत और जोड़ा गया था। तब यह प्रावधान था कि 1 प्रतिशत को एमबीसी में आरक्षण मिलेगा, शेष 4 प्रतिशत को ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply