ग्वालियर। आज के दौर में यदि कांग्रेस भाजपा या किसी अन्य पार्टी का कोई राजनेता युवाओं से कहे कि कभी “पॉलिटिशियन नहीं बनना” तो बहुत बड़ी बात है। लेकिन कांग्रेस के एक युवा विधायक का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है जिसमें वे एक कार्यक्रम में युवाओं को पॉलिटिशियन नहीं बनने की सलाह दे रहे हैं।
युवाओं को कभी पॉलिटिशियन नहीं बनने की सलाह देने वाले विधायक है कांग्रेस के ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक। जिन्हें हाल ही में एमआईटी पुणे में देश का आदर्श युवा विधायक सम्मान मिला है। विधायक प्रवीण पाठक ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए उनकी क्षमताएं याद दिलाईं, देश के लिए उनका महत्व और उपयोगिता बताई।
इसी दौरान कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि आप कभी पॉलिटिशियन नहीं बनना, लीडर बनना। अंतर जानते हैं ? पॉलिटिशियन हमेशा वो होता है जो अगला चुनाव जीतने के लिए सोचता है और उसी में अपना जीवन लगा देता है लेकिन लीडर वो होता है आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ते तैयार करता है।
कांग्रेस विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि खास बात ये है कि एमआईटी पुणे ने वर्ष 2021 के लिए पूरे देशभर में से 5 विधायकों को चुना गया उनमें से एक नाम ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक का भी था
इस दौरान भारतीय छात्र संसद का आयोजन भी किया गया। इसका आयोजन खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। देश – विदेश के लगभग 450 विश्वविद्यालयों से हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने आयोजन में भाग लिया ।
आदर्श युवा विधायक सम्मान मिलने के बाद कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने आयोजकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि ये सम्मान एक विधायक नहीं ग्वालियर दक्षिण का बेटा ले रहा है और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के एक एक परिवार की और से आपको धन्यवाद देता हूँ।