अनिल कपूर ने आखिर क्यों खाया 17 थप्पड़

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी एक समय पर फिल्म इंडस्ट्री में हिट हुआ करती थी। दोनों ही कलाकारों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक थी। जब भी ये जोड़ी सुनहरे पर्दे पर काम करती थी तो लोग इनकी फिल्में देखने के लिए बेताब रहते थे।

वहीं निजी जिंदगी में भी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को करीब 17 थप्पड़ मारे थे। जी हां.. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अपने दोस्त को जैकी श्रॉफ ने इतने थप्पड़ मारे थे। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला?

दरअसल, यह बात 30 साल पहले फिल्म ‘परिंदा’ की शूटिंग के दौरान की है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर के बड़े भाई का किरदार निभाया था। फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर जैकी श्रॉफ ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग के दौरान अनिल कपूर को लगातार करीब 17 थप्पड़ मारे थे।

बता दें, फिल्म ‘परिंदा’ में एक ऐसा सीन था जहां बड़े भाई जैकी श्रॉफ को अपने छोटे भाई अनिल कपूर को थप्पड़ मारना था। जब जैकी ने अनिल कपूर को थप्पड़ मारा तो निर्देशक उससे काफी खुश हुए और सीन को भी काफी अच्छा बताया। वहीं अनिल कपूर को यह सब पसंद नहीं आया और उन्होंने इस सीन को और भी बेहतर तरीके से करने के लिए निर्देशक को फिर से इस शॉट को लेने के लिए कहा।

अनिल कपूर का कहना था कि वह इस शॉट से बिल्कुल खुश नहीं हुए, वह चाहते हैं कि जैकी श्रॉफ उन्हें लगातार थप्पड़ मारे। इसके बाद निर्देशक ने फिर से सीन को रीटेक किया। इस दौरान जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को करीब 17 थप्पड़ मारे तब जाकर उनका शॉट ओके हुआ।

इस बात का खुलासा करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा था कि, “अनिल चाहते थे कि वह उस सीन में ऐसे एक्स्प्रेशन्स देकर दिखाएं कि बड़ा भाई उन्हें मार रहा है। डायरेक्टर ने पहला शॉट ओके कर दिया था। सही एक्स्प्रेशन भी मिल गए थे, लेकिन अनिल ने कहा कि नहीं, मुझे एक शॉट और देना है। मैंने दोबारा मारा, एक और थप्पड़ मारा, ऐसे 17 बार थप्पड़ मारे, मैं सीन में एक्ट करना बाद में भूल गया था कि मैं अनिल को थप्पड़ मार रहा हूं।”

बता दें, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर ये फिल्म 3 नवंबर 1989 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा थे। फिल्म में जैकी और अनिल के अलावा जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे नजर आए थे।

अनिल कपूर इस फिल्म में मस्त मौला छोटे भाई के किरदार में नजर आए थे तो वहीं जैकी श्रॉफ एक बड़े जिम्मेदार भाई के रूप में दिखाई दिए थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि रियल लाइफ में जैकी श्रॉफ अनिल कपूर से छोटे हैं लेकिन वह अक्सर ही बड़े पर्दे पर अनिल कपूर के बड़े भाई के किरदार में नजर आए हैं।

बता दें, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने अपने करियर में ‘युद्ध’, ‘राम लखन’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘अंदाज़ अपना’ और ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अनिल और जैकी श्रॉफ आखरी बार फिल्म ‘मुंबई सागा’ में नजर आए थे। यदि दोनों कलाकार एक बार फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करते हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं होगा।