मुंबई : महाराष्ट्र की सियासत में लगातार गहमागहमी देखी जा रही है। महाविकास अघाड़ी में दरार की संभावनाओं के बीच शरद पवार की राजनीति को लेकर तमाम सुगबुगाहट है। उधर एनसीपी चीफ शरद पवार और कारोबारी गौतम अडानी के बीच मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि शरद पवार के मुंबई स्थित आवास पर गौतम अडानी पहुंचे। अभी यह नहीं साफ है कि यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट है या इसके पीछे कोई और वजह है।
उद्योगपति गौतम अडानी गुरुवार को शरद पवार के मुंबई स्थित सिल्वर ओक आवास पहुंचे। यहां पर पवार और अडानी के बीच मुलाकात की जानकारी सामने आई है। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब पवार ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में विपक्ष के रुख से अलग स्टैंड अख्तियार किया था। पवार ने इस मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से जांच के औचित्य पर सवाल उठाया था। पवार ने सुप्रीम कोर्ट की कमिटी से जांच कराने की वकालत की थी। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि अगर विपक्षव अड़ा हुआ है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।