बॉलीवुड स्टार्स के अपने अलग अंदाज़ होते हैं। वह अपने जिंदगी जीने के नए तरीकों से समाज पर गहरा असर छोड़ते हैं। जब भी लोग उनको देखते हैं तो उन्ही के जैसा बनने का भरपूर प्रयास करते हैं कभी कोई बाल रंगवाता है तो कभी कोई कपडे बदलता है। इतना ही नहीं लोग अपने शरीर के साथ भी कभी तत्तो बनाते या कुछ अतरंगी चीजे करते पाए जाते हैं। कुक इस ही तरह से बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोरा भी करती नजर आई।
मलाइका अपने आपको फिट रखने के लिए रोज जिम जाती है। रोजाना जिम में वह इंटेंस वर्कआउट करती हैं लोग उनकी तस्वीरों को देखकर प्रेरित होते हैं और जिम जाते हैं। लेकिन हाल ही में वह जब जिम से निकली तो उनकी चाल देखकर सबकी हसी छूठ गई। इस वक्त मलाइका की चाल तो बदली हुई नजर आई और रोड पर ही उनका मजाक उड़ाया जाने लगा। ऐसा काफी कम हुआ है की उनको इस प्रकार का मजाक झेलना पड़े लेकिन लोग उनको यह कहते नजर आए “की कैसे चल रही है”