एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फैंस की सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने ‘गोलियों की रासलीला:राम लीला’ में पहली बार साथ काम किया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 6 साल तक डेट करने के बाद साल 2018 में रणवीर और दीपिका शादी के बंधन मे बंध गए थे.
हालांकि रणवीर सिंह ने दीपिका के लिए हमेशा अपना प्यार कैमरे के सामने जाहिर किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इवेंट के दौरान रणवीर के हग करने पर दीपिका काफी गुस्से में आ गई थी. रणवीर ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने दीपिका को एक टाइट हग दिया था जिससे वो काफी भड़क गई थी. आपको बता दें कि दीपिका-रणवीर ने साल 2012 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और आज तक वो रिश्ता वैसे ही कायम है. रणवीर ने आगे ये भी कहा कि ‘उनके रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात ये है कि वो मुझे हमेशा surprise करती हैं. शादी के इतने साल बाद भी उन्हे ये रिश्ता काफी नया लगता है. दीपिका उनकी जिंदगी कि सबसे खूबसूरत चीज हैं जिसे वो कभी खोना नहीं चाहते.’