क्या अब Coca-Cola खरीदेंगे Elon Musk

मंगलवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लगभग 44  अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था. जिसके बाद से ही उनके फ्रीडम ऑफ स्पीच के बयान से लेकर ट्विटर में होने वाले अहम बदलाव की चर्चा शुरू हो गई है. यहां तक बाइडेन प्रशासन को भी कई सारी शंकाएं दिखने लगी है. और अब बाइडेन प्रशासन के सूत्रों के अनुसार इस डील के बाद सबसे बड़ी चिंता यही है कि ट्विटर पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ सकती है. और लोगों के बीच में भी आम धारण बनने लगी है कि कहीं न कहीं अब ट्विटर पर फेक न्यूज़ का चलन बढ़ने न लग जाए, अगर ऐसा होता है तो 2024 के अमेरिकी चुनाव पर सीधा असर होगा. क्योंकि दुनिया भर में सोशल मीडिया मतदाताओं को प्रभावित करने का सबसे बड़ा जरिया ट्विटर बना गया है.

जुड़े कई जबरदस्त फीचर्स

एलन मस्क ने ट्विटर की कुछ नीतियों की खुले तौर पर आलोचना करते हुए कहा है कि मंच पर सामग्री मॉडरेटर “बहुत अधिक शामिल” हैं और ट्विटर पर मुक्त भाषण को कैसे बाधित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अब ट्विटर में कई बड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ट्विटर की बहस से अलग हटकर अब एलन मस्क ने नई बहस को जन्म दे दिया है जिसमें एलोन मस्क ने ट्विट कर कहा है कि वह शायद कोका कोला भी खरीद सकता है.

ट्वीट कर क्या लिखा?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया बयान में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा कि वो अब कोका कोला खरीदेंगे. वह हमेशा से ही ऐसे कुछ विवादास्पद और मजेदार ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं.

एक ट्वीट में टेस्ला के सीईओ ने कहा, “अगला मैं कोका-कोला खरीद रहा हूं ताकि कोकीन वापस लाया जा सके. “आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में एलन मस्क ने ट्विटर को एक प्रस्ताव दिया कि वे मना नहीं कर सके. उन्होंने कंपनी के स्वामित्व के लिए 44 बिलियन अमरीकी डालर की बोली लगाई थी. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और अब वेबसाइट पर कई बदलावों की अटकलें हैं.