‘एमपी में 150 सीट जीतेंगे’, राहुल गांधी का दावा, दिल्ली में मीटिंग के बाद कांग्रेस का बयान…

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक चल रही थी। इस मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने दावा किया कि इस बार 150 सीटें उनकी पार्टी जीतेगी। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे। एमपी में इस साल के आखिर में चुनाव है। इसी के मद्देनजर ये बैठक बलाई गई थी। स्टेट यूनिट से जुड़े कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए।

एमपी में डेढ़ सौ सीट जीतेंगे- राहुल

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार को अहम बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा राहुल गांधी भी शामिल हुए। मध्य प्रदेश यूनिट से जुड़े नेताओं को भी बुलाया गया था। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ 10 बड़े नेता दिल्ली की बैठक में मौजूद थे। मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में डेढ़ सौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Leave a Reply