जबलपुर : कोरोना को लेकर जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यहाँ अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, महिला की रिपोर्ट पाज़िटिव आते ही हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि महिला को सर्दी खांसी के लक्षण थे, महिला की जांच के बाद रिपोर्ट पाज़िटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिजनों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी सैम्पल लिया है।
अमेरिका से आई थी महिला
पति व बेटी के साथ अमेरिका से 23 दिसंबर को जबलपुर आई 38 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव मिली। महिला में कोरोना संक्रमण का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिसके बाद महिला को उसके घर में आइसोलेशन में रखा गया। जीनाेम सिक्वेंसिंग के लिए महिला के थ्रोट स्वाब के सैंपल लिए गए हैं। आगामी आदेश तक महिला को घर से बाहर निकलने पर स्वास्थ्य विभाग ने रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक बिलहरी निवासी महिला पति व बेटी के साथ अमेरिका से लौटी। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। कोरोना की आशंका के चलते स्वजन ने निजी वायरोलाजी लैब में जांच कराई। सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का पता चला। लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग काे जानकारी दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य अमला बिलहरी पहुंचा और महिला व उसके स्वजन को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। विदित हो कि जिले में करीब एक माह कोरोना का मरीज सामने आया है। जिले में कोरोना के अब तक 68 हजार 646 मरीज सामने आए जिसमें 817 की मौत हो चुकी है।