जबलपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव में जहां देशभर में तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं वहीं जबलपुर में बेरोज़गार तिरंगा यात्रा निकाली गई। सरकारी भर्तियों के इंतज़ार में ओवरएज हो रहे बेरोज़गार छात्रों ने जबलपुर में बेरोज़गार तिरंगा यात्रा निकाली।
जबलपुर में युवाओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र और शिक्षित बेरोज़गार बड़ी संख्या में शामिल हुए। मालवीय चौक से निकली बेरोज़गारों की तिरंगा यात्रा जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची जहां छात्रों ने अधिकारियों को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे।
छात्रों का कहना है कि प्रदेश में कई विभागों की भर्तियां सालों से अटकी हुई हैं और भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों का ना सिर्फ मनोबल टूट रहा है बल्कि वो ओवरएज होकर कॉम्पटीशन से बाहर भी हो रहे हैं। छात्रों ने प्रदेश में 5 सालों से पुलिस सब इंस्पेक्टर, पटवारी सहित कई भर्तियां ना होने का विरोध जताया और एमपी-पीएससी का रिजल्ट घोषित ना किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना है कि हाई कोर्ट भी सरकार को 14 फीसदी ओबीसी आरक्षण के हिसाब से भर्तियां करने और पीएससी के रिजल्ट जारी करने के निर्देश दे चुकी है फिर भी 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के फेर में एमपी-पीएससी ने नतीजे और सरकार ने भर्तियां रोक रखी हैं। हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर निकले बेरोज़गार छात्रों ने सरकार से रोज़गार की मांग की है।