चुनाव में महोल बिगाडने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के लिए एडीजी ने दिये निर्देश

-आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अति. पुलिस महानिदेशक चम्बल जोन द्वारा जिले के सभी राज्यपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर दिये, चुनाव सम्बन्धी दिशा निर्देश

भिण्ड। चम्बल एडीजी राजेश चावला बुधवार को थाना मौ में सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चम्बल जोन के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को आर्दश आचार सहिता लागू कराने के निर्देश दियें साथ ही अनुभाग स्तर पर चुनाव संबंधी कार्यवाहियों का जायजा लेकर कार्यवाहियां बढाने के संबंध में निर्देशित किया चुनाव में महोल बिगाडने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दियें तथा त्रिस्तरीय चुनाव में गडबडी व अराजकता का महोल उत्पन्न करनें वाले लोगों को बाउंड ओवर कराने की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में एडीजी ने अधिकारियों से कहा कि अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रखन को कहां और थाना पर चुनाव में जमा हो रहे लायसेंन्सी हथियारों को समय सीमा के अन्दर जमा कराना एवं उनके रखरखाव हेतु दिशा निदश तथा गुंडे बदमाशो के जिला बदर एवं एनएसए को कराने हेतु निदेश और स्थायी वारण्टी तथा गिरफ्तारी वारण्टी की तामीलो ज्यादा से ज्यादा करायी जावें और अवैध शराबए अवैध आम्र्स पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दियें जिससे गण्डे, बदमाशों में भय का माहोल बना रहे तथा अन्तरराज्यीय सीमाओं पर लगातार चेकिंग, रात्रि गश्त, पैटोलिंग भी करायी जावें तथा चुनाव संबंधी कार्यवाहियों के संम्बंध मे दिशा निर्देश भी दियें उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। साथही अति0पुलिस महानिदेशक चम्बल जोन द्वारा थाना मौ का निरीक्षण भी किया गया इस दौरान बैठक में जिसमें पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेंन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, नगर पुलिस अधीक्षक सुनिशा रेड्डी, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविन्द्र शाह,डीएसपी महिला अपराध शाखा श्रीमती पूनम थापा, अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश ,ए अनुविभागीय अधिकारी गौहद एवं मेहगांव आरकेएस राठौर, अनुविभागीय अधिकारी अटेर दिनेश बैस भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply