भोपाल : मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा रविवार को कटनी जिले पहुंचे। जहां उन्होंने कई कार्यकर्मों में शिरकत की। बता दें सबसे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय में जनसवाद केंद्र का उद्घाटन किया। फिर वह वैश्य समाज के सम्मेलन के कार्यकर्म में पहुंचे। साथ ही उन्होंने कटनी में नगर निगम भी पहुंचे।
पत्रकारों के सवालों पर भागते हुए नजर आए वीडी शर्मा
कटनी जिला बीजेपी कार्यलय में पत्रकारों द्वारा वीडी शर्मा से सवालों किया गया। जिससे वह भागते हुए नजर आए। बता दें पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा था कि बीजेपी की सरकार ने जब जीते हुए प्रतिनिधि के पति और रिश्तेदारों को नगर निगम और सरकारी विभाग में हस्तक्षेप करने के लिए रोक लगाई है, फिर भी कटनी जिले में महापौर प्रीति सूरी के पति संजीव सूरी द्वारा लगातार नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों पर दबाव बनाकर कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। जिसको सुनते हुए वह भागते हुए नजर आए और भागते हुए कहा कि यह सब नेचुरल है चिंता मत करो। वहीं जिसके बाद ऐसा लगता है वीडी शर्मा इस तरह के हस्तक्षेप का समर्थन कर रहे हैं।
नगर निगम में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी नगर निगम पहुंचकर नगर निगम सीमा में होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। कटनी में होने वाले विकास कार्यों को लेकर उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार ने विकास का संकल्प लिया है और वह लगातार विकास करते रहेगी। साथ ही कहा कि कटनी में कई खदाने हैं और इन खदानों से कई व्यापरी करोड़ों रुपए कमाए हैं। जिनका सहारा कटनी जिले में विकास कार्यों के लिए लिया जाएगा। जिससे जिले में और विकासात्माक कार्य हों।